Site icon Tejas khabar

भागवत कथा के समापन हुआ भंडारा

भागवत कथा के समापन हुआ भंडारा

भागवत कथा के समापन हुआ भंडारा

अयाना। कस्बा स्थित कौशिल्या वाटिका में चल रही भागवत कथा के समापन पर गुरुवार को आचार्य श्यामजी द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन करवा कर समाज कल्याण की कामना की। इसके बाद संत व कन्या भोज के बाद भंडारे का शुभारंभ हुआ। जोकि देर रात तक चला। इस दौरान परीक्षित छोटेलाल गुप्ता, सुरेंद्र, प्रदीप, लला, रजत, राहुल, गोलू, रवि, दिलीप, विवेक कुशवाहा, जीतू शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version