फफूंद । नवरात्र के अंतिम दिन रविवार को रामनवमी पर नगर व क्षेत्र श्रद्धा से सराबोर रहा। सुबह से ही देवी मंदिरों में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। जगह-जगह हवन-पूजन, कन्या भोज व भंडारे के आयोजन किए गए। इसमें प्रसाद पाने को खासी भीड़ रही।नगर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। घरों व मंदिरों में आयोजित हवन में श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालीं। नवरात्र के अंतिम दिन कन्याभोज के साथ मां जगदंबा की विदाई दी गई। लोगों ने पुण्य कमाने के लिए भंडारों का आयोजन किया।
यह भी देखें : अवैध खनन करते जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली सहित पकड़ी
कस्बा के ककोर मार्ग पर स्थित माता मंगला काली के मन्दिर पर व कटरा में स्थित दुर्गा माता मंदिर, नगर के मोहल्ला कायस्थान में स्थित शिव मन्दिर, ख्यालीदास समाधी, मुरादगंज तिराहे पर स्थित शिव मंदिर व बाबा रघुवर दास जी की कुटिया पर लोगो ने अपने अपने स्टाल लगाकर कन्याओं को भोज कराया तथा भंडारे का आयोजन किया। वही नगर के बाबरपुर रोड पर स्थित बड़ी माता मन्दिर परिसर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के समापन के वाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर व क्षेत्र से आये सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
यह भी देखें : महामाई मंदिर में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न