भाकियू ने किया जोरदार प्रदर्शन
मैनपुरी । पूरा मामला तहसील किशनी का है एक सप्ताह पूर्व भाकियू किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में महिला पुलिसकर्मी पर एक किसान से बीस हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।थानाध्यक्ष ने कार्रवाई के लिये उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया था।
यह भी देखें : मैनपुरी में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा
एक सप्ताह तक कार्रवाई न होने पर भाकियू किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शवयात्रा निकालकर जोरदार नारेबाजी के साथ तहसील पर समाप्त की। किसानों ने आरोप लगाया कि थाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद भी आरोपी महिला पुलिसकर्मी को न हटाने से किसानों में आक्रोश है। तो वही बिजली विभाग मनमाने तरीके से किसानों के नलकूपों के कनेक्शन काट रहा है।
बिजली की कमी के कारण खेतों में फसल सूख रही है। पूरे जिले में पूरी-पूरी रात बिजली न आने से लोग परेशान हैं।भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की आत्मा मर चुकी है इसलिये वह लोग इनकी शवयात्रा निकाल रहे हैं। किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम किशनी जयप्रकाश को सौंपा।इसके बाद किसानों ने तहसील गेट पर शवयात्रा का अंतिम संस्कार किया।
यह भी देखें : सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सियासी बयान