Beware if you are also looting fake liquor, fake liquor in the packing of branded liquor

उन्नाव

सावधान कहीं आप भी तो नहीं गटक रहे नकली शराब, ब्रांडेड शराब की पैकिंग में नकली शराब

By

April 18, 2021

उन्नाव: बड़ी खबर उन्नाव से है, जहां पंचायत चुनावों के मद्देनजर बढ़ी हुई शराब की मांग को पूरा करने के लिए शराब माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। आए दिन नकली शराब का सेवन करने से लोगों की मौत की खबर प्रदेश के कई हिस्सों से सामने आती रहती हैं। ऐसे में लोगों को नकली शराब से बचाने के लिए नकली शराब बनाने और बेंचने वालों के खिलाफ उन्नाव की सफीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

सीओ सफीपुर बीनू सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर सफीपुर पुलिस ने छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में अलग अलग ब्रांड की करीब छोटी बड़ी 500 बोतल नकली शराब बरामद की। इसके साथ ही पुलिस ने अलग अलग ब्रांड की बड़ी संख्या में खाली बोतल भी बरामद की। इसके अलावा नकली होलोग्राम, ढक्कन, थिनर और शराब बिक्री से इकट्ठा एक लाख आठ हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद किए। इसके अलावा नकली शराब बनाने में लगे 7 अभियुक्त भी पुलिस ने गिरफ्तार किए । एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की 7 आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नकली शराब, कैश बरामद हुआ है । एएसपी ने दावा करते हुए कहा की दोषियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई भी सम्भव है ।

सफीपुर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में नकली शराब और शराब बनाने में लगने वाली चीजें बरामद किया। पुलिस ने ब्लैंडर्स प्राइड, मैजिक मूवमेंट, मैकडावल,इम्पीरियल ब्लू, रॉयल्स टैग, 8पीएम, ग्रीन लेवल, वंटी आदि ब्रांडो की पैकिंग में अवैध शराब तथा 10 लीटर अन्य अवैध शराब पकड़ी। इसके साथ ही टीम को बड़ी मात्रा में खाली बोतल, होलमार्क्स, रैपर आज बरामद हुए। पुलिस ने मौके से 7 अभियुक्तो को भी गिरफ्तार किया। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस नकली शराब गैंग का सरगना कौन है और इनके तार कहाँ तक जुड़े हैं। इसके साथ ही इन लोगों ने अभी तक किस किस व्यक्ति को यह नकली शराब बेंची है।