Home » औरैया में रिश्वत लेते बीईओ गिरफ्तार

औरैया में रिश्वत लेते बीईओ गिरफ्तार

by
औरैया में रिश्वत लेते बीईओ गिरफ्तार

औरैया । उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के ब्लाक बिधूना में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को प्रार्थना पत्र अग्रसारित करने के नाम पर रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम बीईओ को कोतवाली ले गयी। छह लगभग छह घंटे तक रूकने बाद टीम उसे लेकर कानपुर के लिए रवाना हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीईओ पुष्पेंद्र कुमार जैन ने ब्लाक बिधूना के प्राथमिक विद्यालय कुर्सी में सहायक अध्यापक शरद कुमार शिक्षक ने मृत्यु तथा सेवा निवृत्ति अनुतोषित नियमावली के वरण के लिये एक प्रार्थना पत्र 21 नवंबर को अग्रसारित करने के लिए बीईओ पुष्पेंद्र जैन को दिया था।

यह भी देखें : अखिलेश को सीबीआई की नोटिस भाजपा की खिसियाहट का प्रतीक: अजय राय

बीईओ ने प्रार्थना पत्र अग्रसारित करने के नाम पर 30 हजार की रिश्वत मांगी। शिक्षक ने भ्रष्टाचार सतर्कता अधिष्ठापन कानपुर के पुलिस अधीक्षक से बीईओ द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की। एसपी के आदेश पर कानपुर पर शुक्रवार को एंटी-करप्शन टीम खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंची। जहां पर बीईओ को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद वह बीईओ को पकड़ कर कोतवाली ले गये।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News