Tejas khabar

बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को दी शिकस्त

बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को दी शिकस्त
बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को दी शिकस्त

हसरंगा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया

मुंबई। चतुर गेंदबाजों वानिंदु हसरंगा (20 रन पर चार विकेट) और हर्षल पटेल (11 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद शरफ़ेन रदरफ़र्ड के 28 शाहबाज अहमद के 27 और दिनेश कार्तिक के आखिरी ओवर में छक्के-चौके की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने यहां बुधवार को 2022 आईपीएल के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चार गेंद शेष रहते तीन विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की।

यह भी देखें : सैमसन और हेत्मायर के तूफान से राजस्थान का 210 रन का विशाल स्कोर

बेंगलुरु ने कोलकाता को 18.5 ओवर में 128 रन पर ढेर करने के बाद डीवाई पाटिल स्टेडियम के ओस से भीगे मैदान में कुछ नाजुक पलों से गुजरते हुए आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर मैच समाप्त कर दिया। बेंगलुरु ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाकर अपने पहले दो अंक हासिल किये जबकि गत उपविजेता कोलकाता को पहली हार का सामना करना पड़ा।

बेंगलुरु ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी और रणनीति के तहत खेलते हुए कोलकाता को शुरुआत से दबाव में रखा। परिणामस्वरूप कोलकाता ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए और उसका वापस आना मुश्किल हो गया। हसरंगा के चार ओवर में 20 रन पर चार और हर्षल के चार ओवर में 11 रन पर दो विकेट के शानदार प्रदर्शन से कोलकाता 128 रन पर ऑलआउट हो गया।

यह भी देखें : नए रूप में दिख रहे हैदराबाद, राजस्थान के सामने इस बार कुछ करके दिखाने की चुनौती

युवा गेंदबाज आकाशदीप ने भी शानदार गेंदबाजी की और 3.5 ओवर में 45 रन पर तीन विकेट लिए। माेहम्मद सिराज को भी एक विकेट मिला।कोलकाता की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। आंद्रे रसेल ने एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 18 गेंदों पर सर्वाधिक 25 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर 10 गेंदों पर 13, जबकि पिछले मैच के हीरो आजिंक्य रहाणे 10 गेंदों पर नौ रन बना कर आउट हुए।

आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी में जलवे दिखाने वाले उमेश यादव (18) ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए अनुज रावत और विराट कोहली के विकेट झटक लिए। टिम साउदी ने बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को आउट कर बेंगलुरु का स्कोर 17 रन पर तीन विकेट कर दिया। डेविड विली और शरफेन रदरफोर्ड ने चौथे विकेट के लिए 45 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। विली के इस स्कोर पर आउट होने के बाद रदरफोर्ड को शाहबाज अहमद के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला।

यह भी देखें : पंजाब ने छह गेंद शेष रहते बेंगलुरु का 205 का विशाल स्कोर किया पार

शाहबाज ने तीन छक्के उड़ाते हुए 20 गेंदों में 27 रन ठोके। लेकिन बेंगलुरु ने फिर छह रन के अंतराल में शाहबाज और रदरफोर्ड के विकेट गंवाए। वनिंदु हसरंगा चार रन बनाकर टीम के 111 के स्कोर पर आउट हो गए। हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में वेंकटेश अय्यर की गेंदों पर दो चौके मारे। बेंगलुरु को अंतिम ओवर में जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी। अब तक महंगे रहे आंद्रे रसेल की पहली गेंद पर कार्तिक ने छक्का जड़ दिया और अगली गेंद पर विजयी चौका मार दिया। हसरंगा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Exit mobile version