- मैनपुरी में भोगांव पुलिस व आबकारी टीम को मिली सफलता
- मौके से दो आरोपी फरार हुए
- सरकारी ठेके से भी मिली 10 पेटी अवैध बियर
मैनपुरी । यूपी के मैनपुरी जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भोगांव पुलिस व आबकारी टीम ने ग्राम आलीपुर खेड़ा में एक बंद घर में छापा मारकर 120 पेटी बियर बरामद की। बरामद बियर अवैध रूप से दूसरे प्रांत से तश्करी कर लाई गई थी। जानकारी पर एक ठेके से 10 पेटी अन्य प्रांत से लाई बियर भी बरामद की गई।
यह भी देखें : सेवानिवृत्ति 6 पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित
पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी अशोक कुमार राय ने बताया कि बरामद बियर की कीमत लगभग चार लाख रुपए है। पुलिस ने उमेश कुमार निवासी नगला देवगंज थाना बिछवा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अभियुक्त संजीव कुमार व ब्रजवीर मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।