औरैया। गेल पाता सीएसआर विभाग के अंतर्गत बोकार्ड फाउंडेशन ने स्वच्छता पखवाड़ा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया गया और लोगो को सेनेटरी पैड निशुल्क में वितरित किए।
यह भी देखें : मथुरा में यमुना लाल निशान से पार
बोकार्ड फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के एरिया मैनेजर आलोक सिंह चौहान, डॉक्टर सतीश कुमार, नर्स विनीता सिंह, अनीता शुक्ला ,प्रियंका फार्मासिस्ट में आधा सैकड़ा लोगों को सेनेटरी पैड मुहिया कराया । वही जनता माध्यमिक इंटर कॉलेज सल्लापुर में कैंप लगाकर छात्रों,अभिभावकों ,शिक्षको को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।