औरैया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने समस्त मान्यता प्राप्त प्रबंधक/ प्रधानाचार्य को सूचित किया है कि निजी स्रोतों से विद्यालय के संचालन हेतु अस्थाई (कक्षा 1 से 5 एवं कक्षा 6 से 8 तक) तथा अंतिम (प्री० से 5 एवं प्री० से 8) तक मान्यता प्राप्त की गई, जोकि एक निर्धारित अवधि के लिए है। इसलिए अपने विद्यालय की स्थाई मान्यता प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। यदि आपके द्वारा अपने विद्यालय की
यह भी देखें: कार की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत
निर्धारित अवधि समाप्त होने के उपरांत स्थाई मान्यता प्राप्त नहीं की जाती है तो आप के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही सभी अभिभावक अपने बच्चों का विद्यालयों में प्रवेश कराने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि विद्यालय की मान्यता स्थाई है या नहीं।