आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान उत्तेजित हुए बीडीओ ने जिलाधिकारी से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई कर दी। इस घटना से बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी सन्न रह गए। थाना रकाबगंज में पूरी घटना की एफआईआर दर्ज कराई गई है। थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि जिलाधिकारी के शिविर कार्यालय में शुक्रवार को सुबह दस बजे शासन की प्राथमिक योजनाओं की समीक्षा बैठक हो रही थी। बैठक में सीडीओ के साथ जनपद के सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी सभी से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ले रहे थे। इसी बीच ब्लॉक बरौली अहीर के बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान अचानक उत्तेजित हो गए और उन्होंने अमर्यादित आचरण करने का प्रयास किया।
यह भी देखें : चमकेगी प्राथमिक विद्यालय ककराही बाजार की तस्वीर
अनिरुद्ध सिंह चौहान ने जिलाधिकारी से अभद्र भाषा का प्रयोग किया, गाली-गलौच कर धमकी दी व मारपीट एवं शारीरिक हमला कर हाथा-पाई का प्रयास किया। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी। जिलाधिकारी के साथ बीडीओ द्वारा किए गए अमर्यादित आचरण को देख बैठक में मौजूद सभी लोग क्षुब्ध रह गए। बदले माहौल में बैठक को स्थगित कर दिया गया। इस मामले में खंड विकास अधिकारी बरौली अहीर अनिरुद्ध सिंह चौहान के खिलाफ थाना रकाबगंज में धारा 323, 504, 506,332 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी देखें : मुख्तार की पत्नी व सालों की 2.35 करोड़ की संपत्ति जब्त
प्राथमिकी के अनुसार, बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अकोला सुष्मिता यादव, खण्ड विकास अधिकारी एत्मादपुर-खन्दौली अमित कुमार, खण्ड विकास अधिकारी बिचपुरी नेहा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बरौली अहीर अनिरुद्ध सिंह चौहान, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अकोला शैलेंद्र सिंह सोलंकी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) खन्दौली पंकज कुमार उपस्थित थे।