Home » 19 मार्च से इटावा में फंसा बैंक कर्मी रेल यातायात शुरू होने पर पहुंचा दिल्ली

19 मार्च से इटावा में फंसा बैंक कर्मी रेल यातायात शुरू होने पर पहुंचा दिल्ली

by
ETAWAH-RAILWAY
दो माह बाद ट्रेन से सफर करने की दिखी खुशी
  • दो माह बाद ट्रेन से सफर करने की दिखी खुशी
  • लाॅकडाउन बहाली के बाद पहले दिन 376 लोगों ने किया आवागमन

इटावा । लाॅकडाउन में देशव्यापी रेल यात्री बंदी के बाद जब लोगों को सोमवार को पुनः ट्रेन में सफर करने को मिला तो उनके चेहरे पर खुशी व राहत साफ दिख रही थी। लाॅकडाउन में शिथिलता मिलने की घोषणा के बाद 1 जून को लखनऊ से चलकर नई दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस में सवार होकर जनपद के 376 लोगों ने ट्रेन से आवागमन किया। इनमें कई महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। कुछ के चेहरे पर घर वापसी की खुशी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही थी तो वहीं जो लोग ट्रेन से अपने कार्यवश अन्य स्थानों की ओर रवाना हो रहे थे वे भी प्रसन्न नजर आए।

यह भी देखें : आज से प्रदेश के अंदर दौड़ेंगी रोडवेज बसें

लखनऊ से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ऐतिहासिक गोमती एक्सप्रेस जब सोमवार सुबह लगभग 9ः45 बजे इटावा जंक्शन पहुंची तो उसमें से लगभग आधा सैकड़ा लोगों ने अपने गृह जनपद की धरती पर पैर रखा। वहीं इटावा से भी कई सवारियां अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुईं। लाॅकडाउन से पहले छुट्टी पर आकर यहां फंसे एक यात्री ने प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन के इंतजार के दौरान बताया कि वह दिल्ली में एक बैंक नौकरी करता है और 19 मार्च को यहां आया था। अब लाॅकडाउन में रियायत के बाद वह दोबारा अपनी नौकरी ज्वाइन करने गोमती एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा है। लाॅकडाउन के उपरांत रेल यातायात बहाल होने के बाद पहले दिन इटावा जंक्शन से 308 लोगों ने अन्य स्थानों के लिए यात्रा की जबकि 68 सवारियां इटावा अपने घर पहुंचीं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News