Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश सड़क हादसे में बैंक मैनेजर की मौत

सड़क हादसे में बैंक मैनेजर की मौत

by
सड़क हादसे में बैंक मैनेजर की मौत

सड़क हादसे में बैंक मैनेजर की मौत

हरदोई। देश में रोजाना सड़क हादसे होते ही रहते है। कितने लोगों की जान चली जाती है। ऐसा ही एक सड़क हादसा यूपी के हरदोई में हुआ है। टायर फटने की वजह से तेज रफ्तार कार  डिवाइडर से टक्करा गई और सड़क किनारे जाकर जेसीबी में घुस गई।इस हादसे में बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी  मैनेजर की मौत हो गई। इस हादसे की सारी तस्वीरें सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई।

यह भी देखें : औरैया में करणी सेना द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस की अनुमति प्रशासन ने की रद्द, जनसभा की मिली अनुमति

आपको बता दें कि घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को इस हादसे की सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसी डिप्टी मैनेजर को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया।लेकिन अस्पातल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। शव का पंचायतनामा करके पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। पुलिस मामले में अपनी पूरी तरह से तलाश कर रही है।

यह भी देखें : सम्मेलन में होगी भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग

बता दे कि कमलेश कुमार सोमवार को शाहजहांपुर से हरदोई आ रहे थे। रास्ते  में हरदोई शाहजहांपुर रोड पर कोरिया गांव के पास अचानक उनकी कार का अगला टायर फट गया और कार काबू से बाहर हो गई। कार काबू में न होने के कारण पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद तेज स्पीड में जेसीबी से जाकर टक्करा गई। कार की हालत इतनी ज्यादा बुरी हो गई कि उसके चिथड़े उड़ गए। आए दिन सड़क हादसे होते है और कितने लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।

You may also like

Leave a Comment