- बालीबाल में विजेता उमरी,उपविजेता हरिसिंह की मड़ैया रही
- युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सहार विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
औरैया । युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकास खंड सहार के अंतर्गत श्री राज शाह कर्मयोगी इंटर कॉलेज नगला हरी के मैदान में किया गया। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य वासुदेव प्रजापति एवं विद्यालय प्रबंधक अखिलेश कुमार, पूजा यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया एवं उनके द्वारा खिलाड़ियों के संबोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग एवं वलिका वर्ग की एथेलेटिक्स, बालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अधिकारी सहार मो नफीस अहमद के द्वारा किया गया।
यह भी देखें : आगरा में पति की हत्या कर पुलिस को दी सूचना
सब जूनियर बालक वर्ग की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर में प्रथम सुखवीर कुमार, द्वितीय आयुष। 100 मीटर में बालिका वर्ग प्रथम आस्था भदौरिया, द्वितीय निधि। 400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम आर्यन द्वितीय हर्षित एवं बालिका वर्ग 400 मीटर में प्रथम रिया, द्वितीय प्राची, तृतीय खुशबू। लंबी कूद प्रथम हिमांशु, द्वितीय अजय।
यह भी देखें : चार दिन तक गिरेगा तापमान बढ़ेगी सर्दी और पड़ेगा कोहरा
कब्बडी में विजेता बादशाहपुर उपविजेता हरिसिंह की मढिया। बालीबाल में विजेता उमरी उपविजेता हरिसिंह की मड़ैया रही ,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विधूना आशुतोष मिश्रा एवं बंदना तिवारी, रोहित कुमार , नीरज तिवारी, प्रेम कुमार विनयकुमार अवदेश कुमार राजेश कुमार युवराज यशवीर निर्णायक भवर पाल यादव ,सत्यम,रामप्रकास आदि एवम खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त कोच व पीआरडी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋषि कुमार प्रजापति के द्वारा समस्त खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।