मथुरा। आगरा की एन्टी करप्शन विभाग की टीम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के एक बाबू को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पूर्व संविदाकर्मी धर्मेन्द्र सिंह के पिता से बाबू ब्रजराज सिंह ने 50 हजार की घूस उसके बेटे को अनिवार्य सेवा निवृत्त का नोटिस न देने के लिए मांगी थी।
यह भी देखें : अधिकारी सुधार लें रवैया, बन रही है सूचीः कठेरिया
धर्मेन्द्र सिंह ने बुधवार को धौलीप्याउ पानी की टंकी के पास रेलवे अस्पताल के सामने जैसे ही 25 हजार की घूस बाबू को दी, आगरा से आई ऐन्टी करप्शन की टीम ने उसे घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। ऐन्टी करप्शन टीम का नेतृत्व इन्सपेक्टर सुबोध कुमार कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार बीएसए कार्यालय के बाबू ब्रजराज सिंह को जेल भेज दिया गया है।