Site icon Tejas khabar

दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियो पर गरजा बाबा का बुलडोजर

दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियो पर गरजा बाबा का बुलडोजर

दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियो पर गरजा बाबा का बुलडोजर

औरैया। शहर काे जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दूसरे दिन मंगलवार को भी तहसील, पीडब्ल्यूडी व नगर पालिका परिषद ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर उतरे अधिकारियो ने सुभाष चौक से लेकर यमुना मार्ग पर पहुंचकर सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाए। अतिक्रमण न हटाने वाले को सख्त चेतावनी दी। .नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल सफाई कर्मियों व अधिकारियों की टीम लेकर दोपहर सुभाष चौक पहुंचे। जेसीबी व ट्रैक्टर साथ लेकर सुभाष चौक होते हुए रोडबेज स्टेंड, यमुना रोड तक अतिक्रमण हटवाया गया। टीम को देखते ही दुकानदारों ने खुद से कब्जे हटाने शुरू कर दिए।

यह भी देखें : केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आधिकाधिक पात्रों को चिन्हित कर लाभान्वित कराए _ डा संजय निषाद

माइक से हो रहे एनाउंसमेंट के बीच बाजार से लेकर मुख्य मार्गों पर खलबली रही। हिदायत के दौर के बीच अचानक चले अभियान को लेकर अधिकारी सख्त दिखे और चेतावनी दी कि यदि किसी भी ने सड़क पर कूड़ा कचरा फेका तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अतिक्रमण हटा रही टीम के साथ सदर कोतवाली की पुलिस के साथ नगर पालिका कर्मी समेत तमाम अधिकारी मौजूद। सड़क पर जहां तहां मिले अतिक्रमण को लेकर जेसीबी का प्रयोग भी किया गया। इस बीच अतिक्रमण की जद में रखे मिले सामान को पालिका कर्मचारियों ने ट्रैक्टर पर लादकर पालिका परिसर में रखवा दिया।अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल ने अतिक्रमण कारियों से सख्त लहजे में चेतावनी दी है, और कहा कि सभी लोग अपने-अपने अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटा लें। अभियान के दौरान पाए गए अतिक्रमण के सामान को पालिका प्रशासन जब्त करने के साथ संबंधित अतिक्रमण कारी पर जुर्माना भी लगा सकती है।

Exit mobile version