कोटा। राजस्थान में कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में बीटेक के एक छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाला में बीटेक का छात्र रोहित अपने परिवार के साथ रहता था। रविवार को जब उसके माता-पिता और परिवारजन एक शादी समारोह में लखनऊ गए हुए थे तो पीछे से उसने अपने कमरे में छत पर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने अपने पिता को फोन किया था और कहा था कि वह जिंदगी से परेशान है और उसके बाद फोन काट दिया था।
यह भी देखें : विद्युत उपकेंद्र चपटा के अवर अभियंता की कार्यप्रणाली पर जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त
इस बात से परेशान होकर पिता ने जब वापस रोहित को फोन किया तो उसने फोन उठाया ही नहीं। इस पर पिता ने एक पड़ोसी को फोन कर घर जाकर देखने को कहा, जब पड़ोसी रविवार शाम को घर पहुंचा तो उसे रोहित फांसी के फंदे से लटका मिला। वह उसे फंदे से उतारकर तत्काल कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचा जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया मृतक छात्र के परिवारजनों के सोमवार को कोटा पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर उन को सुपुर्द कर दिया।
यह भी देखें : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 205 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बधे
अभी छात्र के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह मानसिक अवसाद का शिकार था और पिछले काफी समय से उसका इलाज भी चल रहा था। संभवत मानसिक अवसाद के इस दौर में उसने आत्महत्या कर ली लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।