Home देशदिल्ली 9713 करोड़ दानकर अजीम प्रेमजी लगातार दूसरे वर्ष सबसे बड़े दानदाता बने

9713 करोड़ दानकर अजीम प्रेमजी लगातार दूसरे वर्ष सबसे बड़े दानदाता बने

by
9713 करोड़ दानकर अजीम प्रेमजी लगातार दूसरे वर्ष सबसे बड़े दानदाता बने
9713 करोड़ दानकर अजीम प्रेमजी लगातार दूसरे वर्ष सबसे बड़े दानदाता बने

नई दिल्ली । विप्रो कंपनी के संस्थापक एवं लोक कल्याण के लिए दानदाता के रूप में प्रसिद्ध अजीम प्रेमजी ने इस वर्ष 9,713 करोड़ रुपए के वार्षिक दान के साथ वित्त वर्ष 2021 में लगातार दूसरे साल देश के सबसे बडे दानदाता बने रहें हैं जबकि देश के सबसे उद्योगपति मुकेश अंबानी 577 करोड़ रुपए के दान के साथ तीसरे पायदान पर रहे हैं।

एडेल्गिव हुरुन इंडिया फिलांथ्रोपी की जारी आठवीं वार्षिक सूची में श्री प्रेमजी लगातार दूसरे वर्ष भारतीय दानदाताओं में टॉप पर रहे हैं। श्री प्रेमजी ने प्रतिदिन 27 करोड़ रुपए दान किए हैं। श्री प्रेमजी एडेल्गिव हुरुन इंडिया फिलांथ्रोपी ऑफ द सेंचुरी में जगह बनाने वाले एक मात्र जीवित भारतीय हैं। दान का आंकलन नकदी और नकदी के समतुल्य वस्तु की एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच कीमत के आधार पर किया गया है। इस साल की सूची में पांच करोड़ रुपए या उससे ज्यादा दान देने वाले लोगों को शामिल किया गया है।

यह भी देखें : राम की नगरी की शोभा बढ़ाएगी अशोक वाटिका की शिला

इस सूची में 1,263 करोड़ रुपए के दान देकर सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल के शिव नादर लगातार दूसरे वर्ष भी द्वितीय स्थार पर रहे हैं। हुरुन रिसर्च के अनुसार, भारत में 11 लोगों ने एक साल में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा, 20 लोगों ने 50 करोड़ से ज्यादा और 42 लोगों ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान किया।
एल एंड टी के पूर्व अध्यक्ष ए एम नायक 112 करोड़ रुपए का दान करके भारत के सबसे उदार पेशेवर मैनेजर बने हैं। 25 करोड़ रुपए का दान देकर जेरोधा के संस्थापकों- नितिन कामत और निखिल कामत ने इस सूची में जगह बनाई है। अभिनेता अक्षय कुमार ने 26 करोड़ रुपए और अमिताभ बच्चन ने 16 करोड़ रुपए का दान देकर इस सूची में जगह बनाई है।

यह भी देखें : आर्यन की जमानत मंजूर, शुक्रवार या शनिवार को हो सकती है रिहाई

हेटेरो ड्रग्स के बी पार्थसरती रेड्डी एंड फैमिली ने अपने दान की राशि तीन गुनी बढ़ाकर 67 करोड़ रुपए दान किए। 50 करोड़ रुपए की दान राशि के साथ बड़े निवेशक राकेेश झुनझुनवाला ने इस सूची में प्रवेश करते हुए सबसे उदार व्यक्ति बने हैं। नंदन नीलेकणि 183 करोड़ रुपए दान देकर पांचवीं, रोहिणी नीलेकणि 69 करोड़ के दान के साथ 14वीं, क्रिस गोपालकृष्णन ने 50 करोड़ के दान के साथ 19वीं और एसडी शिबुलाल ने 35 करोड़ रुपए का दान देकर 23वीं रैंक हासिल की है। निखिल कामत इस सूची में सबसे युवा परोपकारी के रूप में शामिल किये गये हैं। सूची में 17 नए लोग जुड़े, जिन्होंने कुल 261 करोड़ रुपए का दान किया।

इस सूची में नौ महिला दानदाता भी शामिल हुईं है। 69 करोड़ रुपए के दान के साथ सुश्री रोहिणी नीलेकणि इस सूची में सबसे उदार महिला हैं। इनके बाद 24 करोड़ रुपए का दान देकर लीना गांधी तिवारी और 20 करोड़ रुपए का दान देकर अनु आगा तीसरे स्थान पर है। 19 करोड़ रुपए के दान के साथ युगल अमित चंद्रा और अर्चना चंद्रा इस सूची में सिर्फ दो और पेशेवर मैनेजर हैं।
10 करोड़ से ज्यादा दान देने वाले दानवीरों की संख्या पिछले तीन सालों में 37 से लगभग दोगुनी होकर 72 पर पहुंच गई
है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के आनंद महिंद्रा 63 करोड़ रुपए दान देकर 16वीं रैंक हासिल की। सीईएससी के संजीव गोयनका 33 करोड़ रुपए दान के साथ 14वें स्थान पर रहे। यूनीलेजर वेंचर्स के रोनी स्क्रूवाला 23 करोड़ रुपए दान देकर 37वीं रैंक हासिल की। वी-गार्ड के कोचौसेफ चिट्टिलापल्ली ने 22 करोड़ दान देकर 39वीं रैंक हासिल की। 15 करोड़ रुपए दान देकर दिलीप सांघवी इस सूची में शामिल हुए हैं। 14 करोड़ का दान देकर बिन्नी बंसल ने रैंकिंग में 52 अंकों की उछाल मारी । अग्रवाल कोल कार्पोरेशन इंदौर के विनोद अग्रवाल 11 करोड़ रुपए का दान देकर सूची में शामिल हुए हैं।

यह भी देखें : सवा लाख दीप जलाने का चंबल परिवार का संकल्प, पंचनद दीपपर्व का पोस्टर हुआ रिलीज

दान के लिए सबसे पसंदीदा रहे शिक्षा क्षेत्र को 72 दानदाताओं ने एक साथ 9,659 करोड़ रुपए का दान किया। आपदा राहत और प्रबंधन को पिछले साल मिले दान से 433 प्रतिशत ज्यादा दान इस साल 60 दानदाताओं ने दिया। इसके बाद स्वास्थ्य क्षेत्र को पिछले साल से 14 प्रतिशत ज्यादा 859 करोड़ रुपए 65 दानदाताओं ने दान दिए। सबसे ज्यादा 31 प्रतिशत दानदाता मुंबई से हैं। इस सूची में 17 प्रतिशत के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है।
दानदाताओं की सूची में सबसे ज्यादा 20 प्रतिशत लोग फार्मा उद्योग से, फिर ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स क्षेत्र से 11 प्रतिशत और इनके बाद सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज क्षेत्र से 10 प्रतिशत लोग हैं।

You may also like

Leave a Comment