Tejas khabar

आजाद का जयराम रमेश पर पलटवार, चापलूसी वाले नेता उन पर आरोप लगा रहे है

आजाद का जयराम रमेश पर पलटवार, चापलूसी वाले नेता उन पर आरोप लगा रहे है

आजाद का जयराम रमेश पर पलटवार, चापलूसी वाले नेता उन पर आरोप लगा रहे है

नई दिल्ली । कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद मीडिया के सामने आए है। उन्होंने आज खुलकर कांग्रेस पर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के डीएनए वाले बयान पर भी पलटवार किया। सोमवार को मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल, आपका रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है’ के जवाब पर आज़ाद ने कहा कि घर वालों ने घर छोड़ने पर मजबूर किया और जहां घर वालों को लगे कि यह आदमी नहीं चाहिए तो अकलमंदी खुद घर छोड़ने में है…जो शख्स (राहुल गांधी) अपनी स्पीच खत्म करने के बाद भरी सदन में उनसे गले मिले, तो वे मिले हैं या मैं मिला हूं?जयराम रमेश के GNA (गुलाम नबी आजाद) के डीएनए को Modi-fied वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पहले वे (जयराम रमेश) अपना DNA चेक करवाएं कि कहां के हैं और किस पार्टी से हैं

यह भी देखें: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए तारीख का एलान

, वह देखें कि उनका DNA किस-किस पार्टी में रहा है। बाहर के लोगों को कांग्रेस का अता-पता नहीं है। चापलूसी और ट्विट कर जिन्हें पद मिले अगर वे आरोप लगाएं तो हमें दुख होता है। कांग्रेस पार्टी में चुनाव के सवाल पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैं कांग्रेस के लिए दुआ ही कर सकता हूं लेकिन कांग्रेस मेरी दुआ से ठीक नहीं होगी उसके लिए दवा चाहिए। अभी उसका डॉक्टर कंपाउंडर है। अभी कांग्रेस को स्पेशलिस्ट की जरूरत है। आपको बता दें कि दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को राहुल गांधी की ‘अपरिपक्वता’ का हवाला देते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों के पत्र में आजाद ने दावा किया कि एक मंडली पार्टी चलाती है, जबकि वह सिर्फ एक नाममात्र की मुखिया थीं और सभी बड़े फैसले ‘राहुल गांधी या बल्कि उनके सुरक्षा गार्डों और पीए द्वारा लिए जाते थे।

यह भी देखें: आखिरी ओवर में 15 रन भी चाहिये होते तो मैं कर सकता था : पांड्या, मोदी जी ने एशिया कप में जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई

Exit mobile version