आजाद ने की जनसभा, जल्द नई पार्टी का गठन

जम्मू कश्मीर

आजाद ने की जनसभा, जल्द नई पार्टी का गठन

By

September 04, 2022

आजाद ने की जनसभा, जल्द नई पार्टी का गठन

जम्मू । कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद ने रविवार को पहली बार जनसभा को संबोधित किया । पांच दशकों तक गुलाम नबी सहाब कांग्रेस की कमान संभाल रहे थे और इस पार्टी को चरम पर पहुंचाने पर अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दिया। इस्तीफे देने के बाद आजाद ने कहा था वह जल्द ही अपनी नई पार्टी का ऐलान भी कर देंगे। बीते देश में राजनीतिक सियासत उठापटक के चलते गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में सैनिक कॉलोनी को व्यापक मोड में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

यह भी देखें: घाटी में भाजपा संगठन मजबूत करने में जुटी, आजाद पर नही खोले पत्ते

हालांकि, गुलाम ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी को मैंने अपने खून पसीने से बनाई है लेकिन अब फिल्हाल यह पार्टी केवल व्हॉट्सप और एमएमस पर ही सीमित रह गई हैं।  कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए आजाद ने स्पष्ट किया कि मैंने अपने 50 से ज्यादा वर्षों का समय दिया हैं। गौरतलब, जनसभा को संबोधित करते हुए उन बड़े नेताओं को धन्यवाद किया, क्योंकि जब मैंने पार्टी छोड़ी तो उन्होंने मैरा साथ दिया और तुंरत  कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिय़ा।

यह भी देखें: पकड़े गए आतंकवादी ने किया खुलासा, चौकियों की रेकी करने काम सौंपा गया था