मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘डॉक्टर जी’ से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपनी फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘जी से ज्ञ्नेकोलोगिस्ट, जी से गुप्ता ये है अपना डॉक्टर जी डॉक्टर उदय गुप्ता।
यह भी देखें : वरूण धवन को लेकर फिल्म बनायेंगे अनीस बज्मी!
डॉक्टर जी और टीम की तरफ से विशिंग ऑल दी, जी से जीनियस डॉक्टर्स। हैप्पी डॉक्टर्स डे।’गौरतलब है कि ‘डॉक्टर जी’ में रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह की भी अहम भूमिका है।अनुभूति कश्यप फिल्म का निर्देशन कर रही हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ज्ञ्नेकोलोगिस्ट का किरदार निभाते दिखाई देंगे।