Home » चार साल की हुई आयुष्मान योजना, औरैया में हजारों गरीब मरीजों ने उठाया लाभ

चार साल की हुई आयुष्मान योजना, औरैया में हजारों गरीब मरीजों ने उठाया लाभ

by
चार साल की हुई आयुष्मान योजना, औरैया में हजारों गरीब मरीजों ने उठाया लाभ

चार साल की हुई आयुष्मान योजना, औरैया में हजारों गरीब मरीजों ने उठाया लाभ

  • आयुष्मान योजना गरीबों के लिए वरदान : श्री राम मिश्रा
  • आयुष्मान भारत दिवस पर लाभार्थियों ने साझा किए अनुभव

औरैया। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना ने 23 सितंबर को चार साल का सफर तय कर लिया। इस दौरान योजना कमजोर वर्ग के लिए संजीवनी साबित हुई। योजना के सफलता पूर्वक चार साल पूरे होने पर कलक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान दिवस पर विशेष कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष चन्द्रकान्ति मिश्रा को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व अपर जिलाधिकारी रेखा चौहान द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद योजना समन्वयक द्वारा आयुष्मान योजना की चार साल की प्रगति पर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिखाया गया।

यह भी देखें: लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए ख्यातिप्राप्त उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई

कार्यक्रम में योजना के चार साल होने पर योजना में सूचीबद्ध पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा योजना में उपचारित मरीजों से उपचार संबंधित फीडबैक भी लिया गया। कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सकालयों में जिला संयुक्त चिकित्सालय और निजी चिकित्सकालयों में नयन ज्योति आई केयर सेण्टर को सबसे अधिक मरीजों के उपचार करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही कुल आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज प्राप्त कर चुके पांच लाभार्थियों ने अपने अपने अनुभव भी साझा किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसमें शामिल लाभार्थी का पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होता है। लाभार्थी जिम्मेदारी से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें, जिससे इस योजना का लाभ उन्हें मिल सके।

यह भी देखें: दो सालों से पत्नी मायके से नहीं लौटी तो परेशान पति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी

कार्यक्रम में लाभार्थी श्याम नारायण श्रीवास्तव ने जब बताया की आयुष्मान योजना के तहत उनका कैसे बिना पैसे खर्च किये पूरा निःशुल्क ह्रदय रोग का इलाज कानपुर में हुआ तभी जिलाधिकारी ने कहा की भगवान न करे किसी के घर बीमारी आए। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि जैसे श्याम नारायण जी ने अपना मुफ्त इलाज करवाया वैसे ही जो परिवार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए पात्र हैं वह नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर अपना कार्ड बनवा लें, जिससे बीमार होने की स्थिति में शीघ्र एक वर्ष में 5 लाख रुपए का इलाज मिल सके। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत बनाए जाएं, जिससे पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआत में जिले के एक ही अस्पताल को योजना के अंतर्गत लाभार्थी मरीजों के इलाज के लिए पंजीकृत किया गया था।

यह भी देखें: औरैया में सरकारी अस्पताल के अंदर अवैध रूप से चार्ज किया जा रहा था ई-रिक्शा, पुलिस ने कब्जे में लिया

धीरे धीरे जनपद के महत्वपूर्ण अस्पताल भी इस योजना से जुड़कर लाभार्थियों को निशुल्क उपचार की सुविधा दे रहे हैं। वर्तमान में जनपद के 12 अस्पताल इस योजना में पंजीकृत हैं। आज चार वर्ष बीतने के बाद कुल 1.53 लाख लाभार्थियों और 77874 परिवारों को योजना से आच्छादित कर दिया गया है। जिसमें से 9892 मरीजों को निशुल्क उपचार की सुविधा दी गई है। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व योजना के नोडल डॉ वीरेंद्र भारती , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिशिर पुरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीपी शाक्य , डॉ राकेश सिंह , जिला पंचायत राज अधिकारी , जिला सूचना अधिकारी , जिला सांख्यिकी अधिकारी , जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी , जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के सदस्य ,आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ ज्योतिन्द्र मिश्रा , जन सेवा केंद्रों प्रबंधक व जिला क्रियान्वयन इकाई के सदस्य दिलीप और विपिन कुमार सहित योजना से जुड़े लाभार्थी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News