Home » मुकदमा दर्ज करने के टेस्ट में पास हुई अयाना थाना पुलिस

मुकदमा दर्ज करने के टेस्ट में पास हुई अयाना थाना पुलिस

by
मुकदमा दर्ज करने के टेस्ट में पास हुई अयाना थाना पुलिस

अयाना। लूट की घटना में रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर पुलिस की सक्रियता देखने के लिए गुरुवार शाम को सीओ झांसी ने अयाना थाना पुलिस का टेस्ट लिया। इसमें मौके पर पुलिस के पहुंचने से लेकर रिपोर्ट दर्ज करने के रिस्पांस टाइम को देखा गया। बाद में सीओ ने मुकदमा खारिज कर दिया। गुरुवार शाम सात बजे बांदा के पिलानी थाना क्षेत्र के खपटिया गांव निवासी प्रहलाद ने 112 पर पुलिस को सूचना दी कि बाइक सवार दो युवकों ने अयाना-मुरादगंज मार्ग पर जसवंतपुर स्थित पेट्रोल पंप पर उसके पांच हजार रुपये व एक जंजीर लूट ली है।

यह भी देखें : यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

घटना की जानकारी मिलने के पांच मिनट बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची। वहीं सूचना मिलने पर टकपुरा नहर पुल पर चेकिंग कर रहे अपराध निरीक्षक भी 15 मिनट में टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पीड़ित से जानकारी लेने के बाद एक टीम लुटेरों की तलाश में जुट गई। वहीं पुलिस ने आनन-फानन में पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज की। इसके कुछ देर बाद थाने पहुंचे झांसी के सीओ प्रदीप कुमार ने घटना को पुलिस की सतकर्ता का निरीक्षण बताकर ट्रायल मुकदमे को खारिज कर दिया। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने में अयाना थाना पुलिस का रिस्पांस अच्छा रहा।

यह भी देखें : मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मस्जिदों पर मुस्तैद रही पुलिस

अयाना। बांदा मेडिकल कॉलेज में बीमारी के चलते गुरुवार रात को मौत हो गई। इसको लेकर शुक्रवार को मस्जिदों में होने वाली नमाज को शांति पूर्वक तरीके से कराने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा ने अयाना व सेंगनपुर में रूटमार्च कर मस्जिदों को भी देखा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News