औरैया। जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में शुक्रवार को वैदिक इंटर कॉलेज के निकट एक्सिस बैंक की शुरुआत हुई। इस मौके पर बैंक प्रबंधन ने खाताधारकों, व्यापारियों, आम नागरिक को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराए जाने का भरोसा दिलाया।
यह भी देखें : मीडिया संस्थानों व पत्रकारों पर अनावश्यक कारवाई से मीडिया कर्मियों में आक्रोश
बैंक के क्षेत्रीय अधिकारियों की मौजूदगी में प्रमुख कारोबारी एवं समाजसेवी राघव मिश्र ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलन कर बैंक शाखा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खाताधारकों की संतुष्टि जहां बैंकिंग की रीढ़ है, ऐसे में बैंकर्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कस्टमर्स को सहूलियत पूर्वक बैंकिंग सुविधाएं मिलें। दिबियापुर शाखा के प्रबंधक अनमोल मिश्रा ने व्यापारियों, आम नागरिकों को भरोसा दिलाया कि बैंक उनकी वित्तीय जरूरतों को साधारणतया पूरा करने की कोशिश करेगी। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह यादव, नरेंद्र यादव, अवधेश आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें : कोरोना संक्रमण काल में अनाथ हुये बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारम्भ