Tejas khabar

य़ातायात संचेतना के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया

 

य़ातायात संचेतना के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया

य़ातायात संचेतना के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया

औरैया। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शासन द्वारा महिलाओं के स्वावलंबम व स्वाभिमान हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम जनपद औरैया के यातायात पुलिस द्वारा जन संचेतना कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाकर जनता के लोगों को बैनर लगाकर व पंपलेट बांटकर महिलाओं को उ0प्र0 पुलिस की विभिन्न हेल्पलाइन 112/1090 आदि के बारे में जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया । जागरूकता अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही/चालान की कार्यवाही की गई इस दौरान 250 चालान किए गए।

यह भी देखें: दसवीं के छात्र दिव्यंक ने डीएम औरैया का हूबहू बनाया चित्र

यह भी देखें: अभद्र व्यवहार पर कोटा डीलर के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट

Exit mobile version