तेजस ख़बर

सजग किसानों ने टिड्डी दल को नहीं देखने दी जमीन

kisan
सजग किसानों ने टिड्डी दल को नहीं देखने दी जमीन

औरैया। जिले में दो दिन बाद मंगलवार दोपहर फिर से आया टिड्डी दल कृषि विभाग व प्रशासनिक सक्रियता एवं किसानों की जागरूकता से बिना ठहराव किए इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र के लिए निकल गया। आसमान में फसलों के लिए आफत देख जिले के सहार, बिधूना एवं अछल्दा ब्लाक के किसानों में तहलका मच गया।

यह भी देखें… औरैया में बारिश के दौरान पैर फिसलने से नीचे गिरे युवक की मौत

किसानों ने गांवों में ड्रम, थाली, बैंड, डीजे आदि बजा व शोरशराबा कर टिड्डी दल को अपने गांवों से भगाने में सफलता पायी। वही अछल्दा ब्लाक में पुनः रात्रि में ठहराव की आशंका के मद्देनजर कृषि विभाग एवं प्रशासन व पुलिस तब तक सतर्क रही जब तक वह जनपद की सीमा से बाहर नहीं उड़ गयीं।

कृषि विभाग के उप निदेषक विजय कुमार ने मंगलवार देर शाम बताया कि कानपुर देहात के ब्लाक मैथा से चले टिड्डी दल ने दिन में लगभग 03 बजे सहार ब्लाक के कस्बा याकूबपुर व सहायल के मध्य से धुपखरी के पास से जनपद में दस्तक दी।

यह भी देखें… स्वच्छता, कोरोना से बचने का कारगर हथियार- सीएम योगी

टिड्डी दल को आसमान में देखकर पहले से जारी अलर्ट के अनुसार धुपखरी, उपरेंगा, पुर्वा दीना, पुर्वा भवानी, पुर्वा भग्गा, बराऊ, जैनपुर, सैदपुर, लखुनों,पुरवा जैन, हरीपुर्वा, हरचन्द्रपुर, जागू कल्यानपुर, जागूपुर, नगलामोहन मुले पुरवा, देवराव, सुंदरपुर, पुर्वा मके, ऐली, सोहनी गांवों के किसानों ने घरों से बाहर निकलकर व खेतों में पहुंच कर ड्रम, थाली, बैंड व डीजे के साथ तेज आवाज में शोरशराबा कर टिड्डी को फसलों पर बैठने का मौका नहीं दिया

जिससे यह दल आसमान में उड़ते हुए फिर से अछल्दा ब्लाक के गांव वंशी, चिरैहा, तेजपुर, ग्वारी होता हुआ शाम को पुनः गढ़वाना, एलपी, नगला कमले, कुदरकोट, वैवहा, पुनावर आदि गांवों की पहुंचा जहां पर पहले उपजिलाधिकारी राशीद अली, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह, फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां, टैंकर आदि के साथ मौजूद थे।

यह भी देखें… व्हाट्सएप ग्रुप पर अपमान को लेकर दी तहरीर

उन्होंने बताया कि पहले से डरे उक्त क्षेत्र के किसानों के सामूहिक प्रयास और सजगता से उक्त दल इस क्षेत्र में पुनः ठहराव नहीं कर सका। किसानों की सजगता का नतीजा था कि इन गांवों में उक्त टिड्डी आसमान में ही उड़ता हुआ आगे इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र के गांव बहारपुरा, भोली रमायन आदि की ओर निकल गया, जिससे उनकी फसलों, पेड़ व पौधों का नुकसान हाने से बच गया।

यह भी देखें… माता पिता को दिया जाए कन्या गौरव सम्मान पत्र

उन्होंने बताया कि बिंड एप से हवा का रूख और शाम को उनके ठहराव की आशंका के मद्देनजर अछल्दा ब्लाक के गांवों में किसानों के साथ प्रशासनिक अधिकारी, कृषि विभाग व पुलिस विभाग टिड्डी दल पर पूरी निगाह रखे हुए थे, ताकि उनका ठहराव जिले में न हो। जिसके लिए पहला प्रयास था कि वह जनपद की सीमा से बाहर चलीं जाये, दूसरा जिन गांवों में वह ठहराव करतीं हैं

वहां पर केमीकल आदि का छिड़काव कर उन्हें मार गिराया जाये या भगा दिया जाये, जिससे किसानों की फसलों व पेड़ पौधों का नुकसान हो। उन्होंने कहा कि यह किसानों सहित हम सब के लिए राहत की बात है कि टिड्डी दल ने रात्रि ठहराव जनपद में नहीं कर पाया और इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र के की चला गया।

यह भी देखें… यहां आसमान में दोपहर से लेकर देर रात तक उमड़ती रही आफत

Exit mobile version