Home » ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली हुई फेल आधे घंटे ठप रहा ट्रेनों का संचालन

ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली हुई फेल आधे घंटे ठप रहा ट्रेनों का संचालन

by
ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली हुई फेल आधे घंटे ठप रहा ट्रेनों का संचालन
ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली हुई फेल आधे घंटे ठप रहा ट्रेनों का संचालन

कंचौसी औरैया | दिल्ली हावड़ा रूट पर कंचौसी रेलवे स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर दूर पूर्व की ओर बलरामपुर गांव के पास ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली अचानक फेल होने से आधा घण्टे तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा। कई प्रमुख ट्रेनें झीझक व न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं। कड़ी मशक्कत के बाद सिग्नल को दुरुस्त किया जा सका।

यह भी देखें : आठ सूत्रीय मांगों को लेकर गेल गेट के सामने दिया धरना की नारेबाजी

जानकारी के अनुसार बलरामपुर गांव के पास अप लाइन की ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली में शनिवार सुबह 5 बजे के करीब तकनीकी खामी आ गई। जिससे पीछे आ रही ट्रेन जहाँ की तहाँ खड़ी हो गई। सिग्नल प्रणाली ठप होने से रेलवे अफसरों के हाथ पांव फूल गये। आनन-फानन में कंचौसी तकनीकी विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया और तकरीबन बीस मिनट बाद उसे सही किया जा सका।

यह भी देखें : खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ झगड़ा, ड्राइवर से छीना ट्रैक्टर

जिससे बनारस नई दिल्ली एक्सप्रेस झीझक स्टेशन पर खड़ी रही व न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी और छठ पूजा समर स्पेशल ट्रेन पीछे खड़ी एवं पटना से कोटा जा रही कोटा पटना एक्सप्रेस सिग्नल पर पच्चीस मिनट तक खड़ी रही। ट्रेनों के काफी देर खड़े रहने से उसमें सवार यात्रियों को खासी परेशानी हुई। स्टेशन मास्टर निर्भय कुमार बताया कि ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली के ठप हो जाने से दिक्कत रही।बीस मिनट बाद प्रणाली दुरुस्त हुई तब ट्रेनों को रवाना किया जा सका।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News