Home » मुरादगंज रोड के ऑटो चालकों ने जसवंतपुर पेट्रोलपंप के पास ऑटो खड़े कर हड़ताल की शुरू

मुरादगंज रोड के ऑटो चालकों ने जसवंतपुर पेट्रोलपंप के पास ऑटो खड़े कर हड़ताल की शुरू

by
मुरादगंज रोड के ऑटो चालकों ने जसवंतपुर पेट्रोलपंप के पास ऑटो खड़े कर हड़ताल की शुरू

अयाना | मुरादगंज रोड के ऑटो चालकों ने शुक्रवार को जसवंतपुर पेट्रोलपंप के पास ऑटो खड़े कर हड़ताल शुरू की। इससे अयाना व इसके आसपास के गांव के लोगों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ा। कुछ राहगीरों को तो सात किलोमीटर पैदल चलकर मुरादगंज पहुंचना पड़ा। वहीं बहुत से स्कूली बच्चे ऑटो न मिलने की वजह से काफी देर इंतजार करने के बाद वापस घर लौट गए। आटो चालकों ने बताया कि मुरादगंज कस्बे में ऑटो स्टैंड मौजूद नहीं है। इसके चलते ऑटो चालक चौराहे पर ऑटो खड़े कर सवारियां बैठाते हैं। ऑटो चालकों का आरोप है कि मुरादगंज चौकी के सिपाही उनपर हफ्ताबंदी का दबाव बनाने को लेकर मारपीट व गाली गलौज करते हैं।

यह भी देखें : एसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश

जबकि चौराहे पर जाम लगने की मुख्य वजह फुटपाथ पर व्यापारियों की ओर से किया गया अतिक्रमण व रेहड़ी वाले हैं। पुलिस की प्रताड़ना की वजह से उन्हें अपनी आजीविका चलाने में परेशानी हो रही है। चालकों का आरोप है कि गुरुवार को मुरादगंज चौकी के सिपाहियों ने चालन अनुज निवासी जसवंतपुर व बुधवार को व चालक मोहित निवासी जसवंतपुर के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। सड़क किनारे कई ऑटो खड़े होने की जानकारी पर पहुंचे अयाना थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर ऑटो चालकाें से बातचीत कर समझाया। जिसपर ऑटो चालक मौके से ऑटो लेकर चले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि ऑटो चालकों का विवाद अजीतमल कोतवाली की मुरादगंज चौकी क्षेत्र में हुआ है। इसकी ​शिकायत वह अजीतमल कोतवाली पुलिस या जिले के उच्च अ​धिकारियों से करें। इसपर ऑटो चालक हड़ताल बंद कर मौके से चले गए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News