अयाना | मुरादगंज रोड के ऑटो चालकों ने शुक्रवार को जसवंतपुर पेट्रोलपंप के पास ऑटो खड़े कर हड़ताल शुरू की। इससे अयाना व इसके आसपास के गांव के लोगों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ा। कुछ राहगीरों को तो सात किलोमीटर पैदल चलकर मुरादगंज पहुंचना पड़ा। वहीं बहुत से स्कूली बच्चे ऑटो न मिलने की वजह से काफी देर इंतजार करने के बाद वापस घर लौट गए। आटो चालकों ने बताया कि मुरादगंज कस्बे में ऑटो स्टैंड मौजूद नहीं है। इसके चलते ऑटो चालक चौराहे पर ऑटो खड़े कर सवारियां बैठाते हैं। ऑटो चालकों का आरोप है कि मुरादगंज चौकी के सिपाही उनपर हफ्ताबंदी का दबाव बनाने को लेकर मारपीट व गाली गलौज करते हैं।
यह भी देखें : एसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश
जबकि चौराहे पर जाम लगने की मुख्य वजह फुटपाथ पर व्यापारियों की ओर से किया गया अतिक्रमण व रेहड़ी वाले हैं। पुलिस की प्रताड़ना की वजह से उन्हें अपनी आजीविका चलाने में परेशानी हो रही है। चालकों का आरोप है कि गुरुवार को मुरादगंज चौकी के सिपाहियों ने चालन अनुज निवासी जसवंतपुर व बुधवार को व चालक मोहित निवासी जसवंतपुर के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। सड़क किनारे कई ऑटो खड़े होने की जानकारी पर पहुंचे अयाना थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर ऑटो चालकाें से बातचीत कर समझाया। जिसपर ऑटो चालक मौके से ऑटो लेकर चले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि ऑटो चालकों का विवाद अजीतमल कोतवाली की मुरादगंज चौकी क्षेत्र में हुआ है। इसकी शिकायत वह अजीतमल कोतवाली पुलिस या जिले के उच्च अधिकारियों से करें। इसपर ऑटो चालक हड़ताल बंद कर मौके से चले गए।