अछल्दा। अछल्दा- बिधूना मार्ग पर गेट नंबर 13 बी क्रॉसिंग पर ऊबड़ खाबड़ क्रासिंग होने से बिधूना की ओर आ रहे ऑटो चालक ने जैसे ही अछल्दा गेट क्रॉसिंग 13 बी पार करते समय ऑटो चालक का एक्सकल टूट गया जिससे क्रासिंग पर ऑटो खड़ा हो गया वही गेटमैन वेद प्रकाश की जुझबूझ से ऑटो को क्रॉसिंग से बाहर निकाल कर ऑटो दुरुस्त किया फिर चालक ऑटो लेके चला गया उसके बाद ये क्रॉसिंग पर आए दिन घटना होती रहती है । जिससे यहाँ पर क्रॉसिंग उबड़ खाबड़ है जिसकी मरम्मत होना अनिवार्य है नही तो किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है।
क्रोसिंग पर गड्ढे होने से टूटा ऑटो का एक्सेल
110
previous post