तेजस ख़बर

गिट्टी पर फिसली बाइक औरैया के युवक की लुधियाना में मौत

byke-rider
गिट्टी पर फिसली बाइक औरैया के युवक की लुधियाना में मौत

औरैया। जिले के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम तिरकों निवासी अंशुल मिश्र (28) पुत्र नरेंद्र बाबू मिश्र की बीते दिनों लुधियाना में सड़क पर पड़ी गिट्टी की चपेट में आकर बाइक फिसल जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लोगों ने तुरंत मोहनदाई ओसवाल हॉस्पिटल शेरपुर लुधियाना में उन्हें भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार को शव गांव पहुंचा तो परिजन रो रो कर बेहोश हो गए।

यह भी देखें… लंबे समय से गैरहाजिर 26 शिक्षकों को थमाया गया नोटिस

ग्राम तिरकों निवासी अंशुल लुधियाना की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। देश मे लॉकडाउन लगने पर वो घर नही आ सका। लॉकडाउन खुलने के बाद कम्पनी खुलते ही वो ड्यूटी जाने लगा था। बीते 28 जून को वो किसी कार्य से बाइक द्वारा मार्किट जा रहा था। तभी सड़क पर फैली गिट्टी में बाइक फिसल गई। जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गए।

यह भी देखें… रेलवे लाइन के किनारे मिला युवक का शव, जेब में रखा था शिव गंगा एक्सप्रेस का टिकट

नजदीकी लोगो ने तुरंत मोहनदाई ओसवाल हॉस्पिटल शेरपुर लुधियाना में भर्ती करवाया जहाँ डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया था। गांव से शव को लेने परिजन लुधियाना गए थे। बुधवार को लुधियाना से शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां मंजू देवी व बहन किरन के करुण क्रन्दन से लोगों की आंखे नम हो गई।

यह भी देखें… पिकप की टक्कर से टैंपो चालक पिता की मौत बेटी की विदा कराकर लौट रहा था घर, पुत्र घायल

शव की अंत्येष्टि मेहंदीघाट कन्नौज पर की गई। बड़े भाई चंद किशोर ने शोकाकुल माहौल में मुखाग्नि दी। पत्रकार गोपाल मिश्रा के चचेरे भाई अंशुल की मृत्यु पर पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। पत्रकार संजय सेंगर, सुरेंद्र मिश्रा, राघव गौर, मनोज शुक्ला, शंकर पोरवाल, अमित सैनी, घनश्याम यादव, शिवम गुप्ता, आरिफ खान, अमित भदौरिया, रोशन लाल, ध्रुव अवस्थी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।

यह भी देखें… कोरोना जांच टीम ने पहले दिन भरथना में 56 कोरोना योद्धाओं का किया परीक्षण

Exit mobile version