तेजस ख़बर

बिना ट्यूशन इंटरमीडिएट में औरैया के उत्कर्ष ने पाया प्रदेश में तीसरा स्थान

utkarsh 12th auraiya topper
उत्कर्ष शुक्ला

आईएएस बनने का सपना संजोए हैं उत्कर्ष शुक्ला

दीपू गुप्ता,औरैया। कहते हैं कि सफलता किसी की राह नहीं देखती और जो लोग मेहनत कश होते हैं सफलता उनके कदमों को स्वयं ही चूम लेती हैऐसा ही एक मामला जनपद औरैया में आज देखने को मिला जिसमें एक छात्र ने बिना किसी प्रकार की कोचिंग लिए प्रदेश में इंटरमीडिएट की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया।

यह भी देखें… दसवीं में 83.31% व 12वीं में 74.63 % परीक्षार्थियों ने मारी बाजी

शनिवार को हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें इंटरमीडिएट के जनपद औरैया के छात्र उत्कर्ष शुक्ला ने प्रदेश में तीसरा स्थान पाकर जनपद का नाम रोशन कर दिया। उत्कर्ष ने बताया कि उन्होंने बिना किसी भी प्रकार का कोचिंग लिए यह सफलता हासिल की है। इसका श्रेय उन्होंने विद्यालय के गुरुजनों एवं अपने परिजनों को दिया है।

यह भी देखें… साइकिल यात्रा निकाल सपाइयों ने पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि पर जताया विरोध

उत्कर्ष शुक्ला पुत्र संदीप शुक्ला निवासी ब्रह्म नगर ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.80% अंक पाकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यहां यह भी गौरतलब है उत्कर्ष पहले से ही होनहार था और उसने हाईस्कूल की परीक्षा में 91.58% अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान पाया था। उत्कर्ष के पिता संदीप शुक्ला जूनियर हाई स्कूल गंगदासपुर कानपुर देहात में प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं जबकि मां सुषमा ग्रहणी है।

यह भी देखें… औरैया में होमगार्ड जवान ने फंदे पर झूल जान दी

उनकी दादी सरोज शुक्ला गंगाराम इंटर कॉलेज में शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुई हैं जबकि उत्कर्ष का भाई आदर्श शुक्ला देहरादून के एक कालेज से बीटेक कर रहा है। उत्कर्ष की पूरी फैमिली पढ़ी लिखी है। उत्कर्ष ने विद्यालय पहुंचकर अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं परिवार के सदस्यों को दिया। उन्होंने कहा कि जब वह पढ़ाई करते थे तो पिता द्वारा कहा गया कि किसी भी प्रकार की कोचिंग कर ले तो उसने मना कर दिया कि वह स्वयं ही पढ़ कर अपनी तैयारी कर सकता है। इसलिए वह कोचिंग नहीं करेगा।

यह भी देखें… बच्चों को टीवी देखने के लिए नीचे भेज शिक्षिका ने लगा ली फांसी

इस संबंध में जब उत्कर्ष से बात की गई तो उसने बताया कि उसका सपना आईएएस बनने का है और वह देश की सेवा करना चाहता है। कहा कि जब आईएएस बनकर किसी जिले का अधिकारी होगा तो वह वहां पर पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त कर देगा। अपनी इस सफलता पर वह खुशी से फूला नहीं समा रहा था।

यह भी देखें… लॉयन सफारी में धूमधाम से मनाया गया शेरनी जेसिका के शावकों का जन्म दिन

उत्कर्ष के पिता संदीप शुक्ला एवं मां सुषमा शुक्ला ने खुशी व्यक्त करते हुए अपने पुत्र को बधाई दी और कहा कि यह भगवान द्वारा दी गई एक अच्छी नेमत है जो उन्हें उत्कर्ष के रूप में मिली है। उन्होंने अपने पुत्र की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन व शुभचिंतकों को बधाई दी है।

यह भी देखें… डीएम के पास पहुंचे स्कूल प्रबंधक, बोले साहब अभिभावकों से फीस जमा करवाइए ताकि चल सकें स्कूल

हाई स्कूल और इंटरमीडियट का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें : Board of High School and Intermediate Education U.P.

Exit mobile version