Home » औरैया की शिक्षिका प्रीति और अलका को लखनऊ में किया गया सम्मानित

औरैया की शिक्षिका प्रीति और अलका को लखनऊ में किया गया सम्मानित

by
औरैया की शिक्षिका प्रीति और अलका को लखनऊ में किया गया सम्मानित

औरैया। शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में रविवार को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान में राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यालय विषय हिंदी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह द्वारा तैयार की गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से हिंदी विषय में नवाचार करने वाले शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे। जिसके बाद प्राप्त आवेदन से कुछ अच्छे नवाचार वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण के लिए 6 अगस्त 2023 को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यशाला के लिए आमंत्रित किया गया।कार्यशाला में अतिथि की भूमिका में पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन व बदायूं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता उप शिक्षा निदेशक लखनऊ अजय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान प्रधान संपादक डॉ अमित दुबे, राज्य शिक्षा संस्थान प्रवक्ता हरिराम पांडे उपस्थित रहे।

यह भी देखें : पुलिस ने किया अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

जनपद औरैया से विकासखंड सहार के पुरवा तमोली की शिक्षिका प्रीति गौतम ने प्रतिभाग किया एवं अलका स०अ० कंपोजिट विद्यालय ममरेजपुर खाम ने अपने नवा चारों का प्रस्तुतीकरण किया।सभी प्रतिभागी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतीकरण दिया। सभी प्रतिभागी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अपने द्वारा किए जा रहे नवा चारों का प्रचार प्रसार कर अन्य लोगों को भी लाभान्वित किया गया। जनपद औरैया पहुंचने पर दोनों शिक्षिकाओं का स्वागत किया गया। इस अवसर पर शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष प्रीति गौतम ने बताया की नवाचारों से शिक्षा का स्तर एवं बच्चों के सीखने का स्तर दोनों ही बढ़ रहे हैं,जिससे शिक्षा विभाग में सुधार किया जा सकता है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News