- विकास परक जनकल्याणकारी योजनाओं का तेजी से किया जाएगा संचालन
- आम जन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ पारदर्शिता पूर्वक होगा निस्तारण _जिलाधिकारी
औरैया। नवागन्तुक जिलाधिकारी डाॅ० इन्द्र मणि त्रिपाठी ने ट्रेजरी में पहुंचकर अपने पद का चार्ज लेते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी लाभ परक/ विकास परक योजनाओं को त्वरित गति से किया जाएगा और प्राथमिकता के साथ आमजन की समस्याओं को सुनकर समयबद्धता के साथ पारदर्शिता पूर्वक निष्पक्ष होकर न्याय दिलाया जाएगा जिससे वह अपनी समस्या के लिए इधर-उधर न भटके और वह अपने समय को बर्बाद होने से बचा सके।
यह भी देखें : जागेश्वर धाम के प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ करेंगे धामी
उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी कार्य व विकास के कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराना प्राथमिकता होगी तथा विभिन्न स्थलों पर बनने वाले आमजन के प्रमाण पत्र को निर्धारित समय सीमा में तैयार करके दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों को विकास की धारा में जनपद को आगे बढ़ाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा और उसमें जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा।