औरैया। औरैया में बनारसीदास मुहाल में रहने वाले इलेक्ट्रानिक्स व्यवसायी व सपा नेता रत्नेश गुप्ता उर्फ राजू की पुत्री माही गुप्ता ने गेल डीएवी से कामर्स विषय में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह आगे तैयारी करके सीए करना चाहती है। रिजल्ट में अव्वल आने के उत्साह के बावजूद उन्होंने आगे की तैयारी के लिए सोमवार शाम अपने भाई का बर्थ डे सेलीब्रेशन भी छोड़ दिया।
यह भी देखें : सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने अपने पैतृक गांव पितौरा कायमगंज में मतदान किया
माही गुप्ता की मां राधा देवी गृहणी हैं। महिमा गुप्ता के सर्वोच्च आने पर शहर के प्रमुख व्यापारी नेता बृजेंद्र गुप्ता, सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, प्रमुख उद्योगपति कमल कांत वर्मा, अनुराग अग्रवाल, अखिलेश सक्सेना, मोहम्मद बबलू, कुलदीप पोरवाल, सपा नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता समेत सैकड़ो लोगों ने व्यवसाई की पुत्री को बधाई दी।