Home » औरैया निवासी सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव

औरैया निवासी सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव

by


औरैया जिले की बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का निवासी कानपुर में तैनात सिपाही कानपुर में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला है। चिंता में डालने वाली बात यह है कि सिपाही एक सप्ताह पहले ही अपने घर गांव आया था। कानपुर में हुई जांच में सिपाही के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना औरैया प्रशासन को मिली तो ऐतिहातन गांव में रहने वाले सिपाही के परिवार के 11 लोगों को सोमवार को जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। जबकि सिपाही को तैनाती स्थल कानपुर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है। सिपाही के गांव गोपियापुर में पुलिस बल की तैनाती कर लोगों को हिदायत दी गई है कि वे सावधानी बरतते हुए इधर उधर न जाएं, मास्क का प्रयोग करें। बिधूना के डीएसपी मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोगों को सजग किया जा रहा है, पूरे गांव को सैनिटाइज कराया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News