- दिबियापुर के नारायणी मंडपम में सुबह 9:30 बजे से समारोह का आयोजन
- प्रभारी मंत्री जय कुमार जैकी देंगे औरैया रत्न अवॉर्ड
- पहली बार जिले में प्रशासनिक स्तर पर दिया जा रहा औरैया रत्न
औरैया। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिले के एक दर्जन विशिष्ट लोगों को पहली बार जिला प्रशासन की ओर से रविवार को आयोजित भव्य समारोह में औरैया रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 75 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले इस समारोह को लेकर शनिवार देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
यह भी देखें : रुपयों के लालच में पिटाई से चाचा की मौत
जिले में साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के संवर्धन के लिए जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की पहल पर गठित औरैया डिस्ट्रिक्ट एग्जीबिशन एंड फेयर ट्रस्ट के द्वारा स्वास्थ्य ,शिक्षा ,साहित्यिक, सांस्कृतिक ,पत्रकारिता, समाजसेवा, औद्योगिक विकास, प्रशासनिक कार्य कुशलता के क्षेत्र में पिछले महीने चुने गए एक दर्जन विशिष्ट जनों को जिले का प्रतिष्ठित पुरस्कार औरैया रत्न दिया जाएगा। समारोह सोमवार को सुबह 9:30 बजे से दिबियापुर के नारायणी मंडपम में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री जय कुमार जैकी व विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय सांसद रामशंकर कठेरिया, कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य, कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, विधायक विनय शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र समारोह में शामिल होंगे।
यह भी देखें : आजादी के 75वे वर्षगाँठ पर अम्रत महोत्सव के अंतर्गत गुलाब पूरा में रंगारग कार्यक्रम
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शनिवार देर रात तक समारोह स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। 500 से अधिक लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने औरैया रत्न अवार्ड से सम्मानित होने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान औरैया को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला होगा।
यह भी देखें : 23 को मत्स्य पालन के लिए तालाबों के होंगे पट्टे
इन्हें चुना गया है औरैया रत्न
डॉक्टर शिशिर पुरी
डॉ प्रमोद कटिहार
डॉ विशाल अग्निहोत्री
अजय अंजाम कवि
मुनीष त्रिपाठी साहित्यकार
राज्यवर्धन शुक्ल समाजसेवी
आनंद नाथ गुप्त समाजसेवी
राघव मिश्रा उद्यमी समाजसेवी
श्रीधर पांडे मखलू कारोबारी
हरि नारायण त्रिपाठी कारोबारी
मनीष कुमार शिक्षक
रश्मि शिक्षक
रमेश यादव एसडीएम
पवन कुमार तहसीलदार
रावेंद्र सिंह सहायक निर्वाचन अधिकारी