- उमरी मस्जिद से भी हटा लाउडस्पीकर
- विहिप और ग्रामीणों ने हाल ही में लाउडस्पीकर हटवाने की मांग की थी
- एसपी अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, 46 लाउडस्पीकर को कम आवाज में चलाने के निर्देश दिए
औरैया। ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उमरी मस्जिद सहित 30 धार्मिक स्थलों से 39 लाउडस्पीकर हटवाये गये। इसके अलावा 46 लाउडस्पीकरों की ध्वनि तीव्रता कम करते हुए उन्हें उन्हें इस तरह से व्यवस्थित कराया गया की ध्वनि तीव्रता प्रतिष्ठान से बाहर न जाये।
यह भी देखें : वीजीएम के विद्यार्थी स्मार्टफोन पाकर चहके
हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संयुक्त अभियान चलाकर जनपद के विभिन्न स्थानों के 30 प्रतिष्ठानों से कुल 39 लाउडस्पीकर हटवाये। इस दौरान उन्होंने 46लाउडस्पीकर की ध्वनि तीव्रता को कम कराते हुए उन्हें इस तरह से व्यवस्थित कराया गया कि जिससे लाउडस्पीकर की ध्वनि तीव्रता प्रतिष्ठान से बाहर न जाये । इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह अभियान अन्य दिनों में अन्य स्थानों पर भी लगाकर चलाया जायेगा। 180 स्थलों को चेतावनी दी गई है कि वह अपने लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रित रखें ।