Home » लॉकडाउन का पालन कराने के लिये औरैया पुलिस हुई सतर्क

लॉकडाउन का पालन कराने के लिये औरैया पुलिस हुई सतर्क

by
लॉकडाउन का पालन कराने के लिये औरैया पुलिस हुई सतर्क
लॉकडाउन का पालन कराने के लिये औरैया पुलिस हुई सतर्क

औरैया- खबर औरैया शहर से है जहां पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया । सीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ सड़कों पर घूम कर लोगों से घरों में रहने की की अपील की । आपको बता दें कि शासन के निर्देश पर बीती रात्रि 10 बजे के बाद से 13 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया गया है जिसको ध्यान में रखते हुए आज पुलिस प्रशासन ने शहर में भ्रमण किया और लोगों से कहा कि लॉकडाउन के समय सभी लोग अपने अपने घरों में रहे कोई भी बेवजह बाहर ना निकले

वही मीडिया से वार्ता करते हुए सीओ सिटी सुरेन्द्रनाथ ने बताया कि लॉक डाउन का उद्देश संक्रमण की चेन को तोड़ना है लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि सरकार ने जो निर्देश जारी किये है

  • उसका पालन करें
  • घर पर रहे सुरक्षित रहे
  • बेवजह बाहर ना निकले
  • प्रशासन का सहयोग करें

अगर कोई लॉक डाउन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लॉकडाउनः यूपी में क्या रहेगा खुला?

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान भी मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाएं खुली रहेंगी। इसके अलावा आवश्यक सेवाएं भी खुलेंगी। इसके अलावा पेट्रोल पंप और हाईवे पर मौजूद ढाबे भी खुलेंगे। सरकार ने कोरोना वॉरियर्स, सैनिटेशन में जुटे कर्मियों, डोर-स्टेप डिलीवरी करने वालों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को मूवमेंट की स्वतंत्रता दी है। इसके अलावा रेलवे सेवाएं जारी रहेंगी। यूपी रोडवेज सिर्फ इतनी व्यवस्था करेगी, जिससे यात्री रेलवे स्टेशन तक पहुंच जाएं।

लॉकडाउनः जानें क्या रहेगा बंद?

यूपी में लॉकडाउन के दौरान सभी दफ्तर, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद सब्जी मंडी, बाजार और कारोबारी प्रतिष्ठान। उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें भी नहीं चलेंगी। शहरी क्षेत्र में मौजूद फैक्ट्रियां और उद्योग बंद रहेंगे, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में खुलेंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News