औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन को दबोचा

औरैया

औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन को दबोचा

By

November 13, 2022

औरैया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले अवैध असलाह की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी संख्या में बने अध बने असलहा, उपकरण, कारतूस, सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। नगर पंचायत चुनाव को लेकर जिले में मुखबिर व विभिन्न माध्यमों से अवैध असलाह के निर्माण, तथा तस्करी की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी, जिस पर एसओजी टीम व बिधूना थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए रावतपुर गांव के सामने एक प्लॉट में संचालित हो रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को दबोचा है। पकड़े गए

यह भी देखें: एनटीपीसी के केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश शुरू न होने पर अभिभावकों ने सांसद को दिया ज्ञापन

अभियुक्तों में विमल कुमार राजपूत निवासी मुबारकपुर तेजपुर थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात अवैध असलहा फैक्ट्री चलाता था। गिरफ्तार किए गए निर्मलेंद्र प्रताप दोहरे निवासी ररूआ फफूंद दिबियापुर, तथा इसी गांव का रहने वाला धर्मवीर कुशवाहा अवैध असलहा की तस्करी का काम करते थे। ग्राहकों की डिमांड के आधार पर असलहे बनाए जाते थे और उन्हें 5 से 6 हजार रुपए में बेच दिया जाता था। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी चारू निगम ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विमल कुमार राजपूत का लंबा आपराधिक इतिहास है।