Home » गोकशी के लिये कंटेनर ट्रक से जा रहे 38 राशि गोवंश को औरैया पुलिस ने कराया मुक्त

गोकशी के लिये कंटेनर ट्रक से जा रहे 38 राशि गोवंश को औरैया पुलिस ने कराया मुक्त

by
गोकशी के लिये कंटेनर ट्रक से जा रहे 38 राशि गोवंश को औरैया पुलिस ने कराया मुक्त

औरैया। कोतवाली औरैया प्रभारी पंकज मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 शशिधर त्रिपाठी, कां0 हर्षित,कां0 प्रशान्त तोमर,कां0 अमित कुमार ,कां0 संजीव कुमार ने गोकशी व गोतस्करी अभियान के अन्तर्गत बडी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर गस्त/चेकिंग के दौरान इण्डियन आयल चौकी के पास से एक कन्टेनर नं0 RJ 11 GA 5492 में लदे व गोकशी के लिये जा रहे 30 गाय व 8 बैल कुल 38 राशि गोवंश पशु बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

यह भी देखें : गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार का इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार

सभी पशुओं को उतारकर नियमानुसार उचित प्रबंधकर बृहद गो संरक्षण केन्द्र (गौशाला) द्वारिकापुर में भेजा गया तथा कन्टेनर को अन्तर्गत धारा 207 में सीज किया गया है, थाना कोतवाली औरैया पर वाहन संख्या ट्रक RJ 11 GA 5492 के चालक व परिचालक व अन्य साथियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 307 भा0द0वि0 व 3/5/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधि0 व धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी में 38 राशि जिन्दा गोवंश व एक कंटेनर ट्रक संख्या RJ 11 GA 5492 मिला है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News