Site icon Tejas khabar

दुष्कर्म के आरोपी अफजल को देहरादून से खोज लाई औरैया पुलिस

दुष्कर्म के आरोपी अफजल को देहरादून से खोज लाई औरैया पुलिस

दुष्कर्म के आरोपी अफजल को देहरादून से खोज लाई औरैया पुलिस

जमानत मिलने के बाद 2017 से लगातार चल रहा था फरार, एसपी ने पुलिस टीम को दिया 25000 का इनाम

औरैया। वर्ष 2014 की औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र की दुष्कर्म की घटना के 2017 से फरार चल रहे आरोपी को औरैया जिले की पुलिस टीम देहरादून से दबोच कर औरैया ले आई। आरोपी अफजल मूल रूप से उत्तराखंड के हरिद्वार का ही रहने वाला था, जमानत मिलने के बाद वह 2017 से फरार हो गया था घटना के समय वह अजीतमल क्षेत्र के दलेल नगर में रहता था।

यह भी देखें : दीवार ढहने से तीन लोगों की हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि मिली, कृषि भूमि का पट्टा भी दिया जा चुका

औरैया की पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि दिबियापुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2014 में दुष्कर्म पोक्सो एक्ट में अफजल पुत्र इस्लाम निवासी सलेमपुर बहादराबाद हाल पता सिकंदरपुर बहसवान थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जमानत मिलने के बाद अपर जिला सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट औरैया में मामले के विचारण के दौरान 8 नवंबर 2017 से वह फरार चल रहा था। न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट और कुर्की के आदेश भी जारी किए थे।

यह भी देखें : महिलाओं समेत सात लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह का किया प्रयास

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्यों के जरिए आरोपी अफजल की लोकेशन को ट्रेस किया और उसे देहरादून पहुंच कर थाना पटेल नगर क्षेत्र के मुस्कान चौक से दबोच लिया। औरैया पुलिस अफजल को लेकर वापस आ गई है और उसे लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने टीम को ₹25000 का इनाम दिए जाने की घोषणा की है। इनमें उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह तथा एसओजी के मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह, आरक्षी अंकित ,आकाश चाहर व सर्विलांस सेल के आरक्षी धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version