Auraiya police filed FIR for spreading fake information in case of development encounter

औरैया

औरैया पुलिस ने विकास के एनकाउंटर के मामले में फर्जी सूचना फैलाने पर कराई FIR

By

July 06, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

साइबर सेल ने शहर कोतवाली में कई धाराओं में कराई एफआईआर

औरैया: औरैया में फरार गैंगेस्टर विकास दुबे के मामले में सोशल मीडिया पर खासकर वाट्सएप ग्रुप ,ट्विटर, फेसबुक पर चल रही भ्रामक खबरों को लेकर औरैया पुलिस ने संज्ञान लिया है । बीते दो दिनों से सोसल मीडिया पर औरैया में विकास दुबे के मुठभेड़ की फर्जी खबरे फैलाई जा रहीं थी । कुछ अराजक तत्व इन भ्रामक खबरों को जानबूझकर फैला कर समाज में भ्रम फैला रहे थे ।

इसी के मद्देनजर एसपी सुनिति के निर्देश पर साइबर सेल प्रभारी लोकेश कुमार ने कई अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में विभिन्न कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है ।औरैया में बीते एक दिन पूर्व प्रोपर्टी डीलर अमित दुवे की लावारिस कार मिलने से हड़कम्प मच गया था, तब से कानपुर हत्याकांड से संवंधित मामले को लेकर तरह 2 की चर्चाएं भी चल रही थी । उधर लापता कार मालिक के पिता कमलेश दुबे ने अपने बेटे के अपहरण की एफआईआर भी कोतवाली औरैया में दर्ज कराई थी ।

यह भी देखें…पहली बार देवकली मंदिर सूना , कोरोना के चलते नहीं पहुंचे भक्त

कार और लापता कार मालिक के बारे में औरैया पुलिस गहन जांच में जुट गई है। हालाकि औरैया पुलिस को अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है । गौरतलब हो कि कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड के बाद हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे फरार होने में कामयाब हो गया था। विकास के औरैया में लोकेशन मिलने की कई भ्रामक सूचनाएं भी चर्चा में रही थी । विकास दुवे अभी भी फरार है । पुलिस ने उसके ऊपर ढाईलाख का ईनाम घोषित किया है ।फिलहाल एसटीएफ और पुलिस विकास को पकड़ने के लिये जॉइंट सर्च ऑपरेशन चला रही है

यह भी देखें…विकास को पाताल से भी खोज निकाला जाएगा, इनाम की राशि ढाई लाख हुई