Home » तीन अभियुक्तों को चोरी के साढ़े दस हजार रु0 व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ औरैया पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीन अभियुक्तों को चोरी के साढ़े दस हजार रु0 व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ औरैया पुलिस ने किया गिरफ्तार

by
तीन अभियुक्तों को चोरी के साढ़े दस हजार रु0 व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ औरैया पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरैया। बीते 14 सितंबर को औरैया निवासी प्रदीप उपाध्याय के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक कानपुर रोड से निकाले पैसे व अन्य सामान मोटर साइकिल की डिग्गी से निकाल लिए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को चोरी के साढ़े दस हजार रु0 व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । औरैया कोतवाल पंकज मिश्रा ने शनिवार को बताया कि एसओजी/सर्विलांस व थाना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर इस घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण सुशील कुमार उर्फ रामदास पुत्र हरदयाल दोहरे निवासी अंगुरी थाना भोगनीपुर, संतोष कुमार पुत्र दर्शनलाल निवासी ग्राम अश्वी थाना मंगलपुर ,संजय पुत्र रामशंकर निवासी पचलख थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात को योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर मंगला भट्टा के पास से सुबह गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की घटना से सम्बन्धित 10,500 रु0 व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP 77 Y1251 बरामद हुई।

यह भी देखें : करंट लगने से महिला की मौत

बरामदगी के आधार पर उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेज दिया गया है । पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया कि बीते 14 सितंबर को हमने पंजाब नेशनल बैंक कानपुर रोड औरैया से एक व्यक्ति को पैसे निकालते देखा था । जो फूलमती मन्दिर के पास ठेले से कुछ सामान लेने लगा तभी हमने मोटर साइकिल की डिग्गी का ताला तोड़ कर पैसों का बैग निकाल कर भाग गये और आपस में बांट लिये । आज बरामद 10,500 रु0 इसी घटना से सम्बन्धित है । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी एस0ओ0जी0 प्रवीन कुमार मय सर्विलांस व एस0ओ0जी टीम व
थानाध्यक्ष कोतवाली पंकज मिश्रा ,उ0नि0 तन्मय चौधरी ,हे0का0 विनय कुमार ,का0 अनिल कुमार ,का0 रवि कुमार,.का0 विपेन्द्र कुमार है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News