- कब्जे से लूटे हुए 2 मोबाइल फोन, 1780 रू0 नगद,अदद अवैध चाकू एवं 200-200 रू0 की 32 जाली नोट तथा घटना में प्रयुक्त XUV गाडी की बरामद
औरैया। बुधवार को गश्त चेकिंग के दौरान औरैया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बीते 11अक्तूबर को खानपुर व जालौन चौराहे पर मोबाइल फोन के लूट करने वाले 4 अभियुक्तगण एक्सयूवी गाडी से बसंत पैट्रोल पम्प के ठीक पहले कानपुर इटावा लेन पर हाईवे किनारे खडे होकर किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुए स्थान साई मंदिर से करीब 50 मीटर हाई-वे के किनारे पर योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर गाड़ी को घेर लिया गया तथा चारों अभियुक्तगण हफीज खान उर्फ बबलू पुत्र अहमद हुसैन निवासी ग्राम गोहन श्री जवाहर इण्टर कालेज के पास थाना गोहन जिला जालौन, मोहम्मद अलताब शेख पुत्र भूरा भाई शेख निवासी ग्राम भोया थाना चकरनगर जिला इटावा व हाल पता बहरानपुरा संतोष नगर गरीब आवास योजना थाना दानी चिमडा जिला अहमदाबाद ,मोहम्मद इरफान शेख पुत्र पप्पू भाई शेख निवासी बहरानपुरा संतोष नगर गरीब आवास योजना थाना दानी चिमडा जिला अहमदाबाद, नासिर शेख पुत्र जाबिर शेख निवासी बहरानपुरा संतोष नगर गरीब आवास योजना थाना दानी चिमडा जिला अहमदाबाद को सुबह पुलिस हिरासत में लेते हुए जामातलाशी की गयी तो उनके कब्जे से लूटे हुए 2 अदद मोबाइल फोन, 1780 रू0 नगद, 200-200 की 32 जाली नोट एवं 01 अदद अवैध चाकू तथा घटना में प्रयुक्त XUV 700 MH46X8859 बरामद कर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
यह भी देखें : राजेश अग्निहोत्री बने दिबियापुर नगर निकाय चुनाव के चुनाव संयोजक
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग अपनी एक्सयूवी गाडी के माध्यम से रास्तों एवं हाई-वे पर लूट/चोरी जैसी घटना का अन्जाम देते है। कल भी हम लोगो ने जालौन चैराहे तथा खानपुर चौराहे से मोबाइल फोन व नगदी की लूट की थी। चाकू के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि इससे हम लोगो को डराने तथा चाकू के दम पर लूट करने का काम करते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से जाली नोटो के बारे में पूछ ताछ करने पर बताया गया कि रात के वक्त हम लोगो अन्धेरे का फायदा उठाकर पेट्रोल पम्प व ढ़ाबों पर इन्हें चलाते है एंव लूट के पैसों से अन्य शौक पूरे करते है, आज भी हम लोग किसी अन्य घटना को अन्जाम देने के फिराक में थे परन्तु पकड़े गयें। मालूम हो की बीते 11 अक्टूवर को कोतवाली औरैया के अन्तर्गत ऑटो चालक ने तहरीर दी थी कि खानपुर चौराहे पर एसयूवी गाडी पर सवार 4 व्यक्तियों ने पता पूछने के बहाने से मेरा मोबाइल फोन व जेब में रखे 3335 रू0 लूट कर भाग गयें थे।वही अग्निवीर भर्ती में शामिल होकर आ रहे छात्र द्वारा भी तहरीर दी गयी थी कि जालौन चौराहे पर एक्सयूवी गाडी पर सवार 4 व्यक्ति पता पूछने के बहाने से मेरा मोबाइल फोन व जेब में रखे 2500 रू0 लूट कर भग गये थे।
यह भी देखें : भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण वर्ग में सीखी भाजपा की रीति-नीति
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 प्रदीप कुमार अवस्थी , उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार, का0 पुष्पेन्द्र कुमार, का0 जितेन्द्र चौधरी, का0 रवि कुमार, का0 शशिकांत का जितेन्द्र सिरोही व का0 धीरेन्द्र आदि है।
विभिन्न थाना क्षेत्र में वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार, गांजा व तमंचा हुए बरामद
औरैया। थाना फफूँद के उ0नि0 सुखराम सिंह द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वारंटी अभियुक्त अखलेख पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम नुन्हा थाना फफूंद जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त संबंधित धारा 498a/323/504/506 आईपीसी थाना फफूँद जनपद औरैया में वारंटी था। थाना एरवाकटरा के उ0नि0 मुकेश कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्तगण सोनू अली पुत्र इरफान अली , मुख्तार पुत्र इरफान अली निवासीगण ग्राम ऐरवाटीकुर थाना एरवाकटरा जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्तगण वाद संख्या 811/15 में वारंटी थे। थाना एरवाकटरा के उ0नि0 राकेश मोहन द्वारा वारंटी अभियुक्त महेंद्र सिंह पुत्र झब्बूलाल निवासी ग्राम जयसिंहपुर थाना एरवाकटरा जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त वाद संख्या 90/09 में वारंटी था।
यह भी देखें : 2 शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार
थाना एरवाकटरा के उ0नि0 राम नरेश द्वारा वारंटी अभियुक्त तुलाराम पुत्र श्री राम शाक्य निवासी ग्राम मुकुटपुर थाना एरवाकटरा जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त वाद संख्या 37/07 में वारंटी था। थाना कुदरकोट के उ0नि0 रामसेवक सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त अखिलेश कुमार सिंह पुत्र सन्तोष सिंह निवासी नगला धौकल थाना कुदरकोट जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त संबंधित धारा 323/325/504 भादवि0 में वारंटी था। कोतवाली औरैया के निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त ऋषि शर्मा पुत्र जय कुमार शर्मा निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। अभियुक्त धारा 376/504/506 आईपीसी 5/6 पॉक्सो एक्ट में वाछिंत था ।
थाना दिबियापुर के उ0नि0 सुनील कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्त नाथूराम कश्यप पुत्र बच्ची लाल कश्यप निवासी फफूद रोड भट्टा बस्ती थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 494 सीआरपीसी में वारंटी था। थाना सहायल के उ0नि0 गंभीर सिंह द्वारा अभियुक्तगण रहीस पुत्र मुस्तकीम निवासी इस्लाम नगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया व सानू पुत्र रहीसुद्दीन निवासी इस्लाम नगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को सम्बन्धित धारा 11(1)D पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। कोतवाली पुलिस टीम ने अभियुक्त अनुज कुमार तिवारी पुत्र गिरजा शंकर तिवारी निवासी टकरू पुर थाना लवेदी जिला इटावा को मय 10 किलो नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना फफूँद पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त मुकेश बाबू पुत्र रमाशंकर निवासी न0 पाठक थाना फफूंद जनपद औरैया को मय एक अदद देसी तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में माननीय न्य़ायालय के समक्ष पेश किया। जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत *14 व्यक्तियों का चालान किया गया।