लूट के मोबाइल,रु0 30 हजार तथा 1 मोटर साइकिल की बरामद
औरैया। बीते 13 अगस्त को पीड़ित नवीन पाल का मोबाइल व 13 हजार रु लूटने के मामले का मंगलवार को एसपी चारु निगम ने खुलासा करने पर प्रेस वार्ता में बताया की बीती रात्रिगस्त/ चेकिंग के दौरान मुखबिर द्ववारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जनेतपुर सर्विस मोड पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति खडे हुए हैं,सूचना पर कार्य़वाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा जनेतपुर मोड के पास खडे संदिग्धों को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से 6 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया तथा 1 व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पकडे गये संदिग्धों नें अपना नाम कृष्णा पाण्डेय पुत्र सत्यप्रकाश पाण्डेय निवासी कासीराम कालोनी कखावतू,रिषभ गौतम उर्फ बादशाह पुत्र हरिओम उर्फ कल्लू निवासी नारायणपुर ,अमन चौहान पुत्र स्व0 अवधेश सिंह चौहान निवासी द्विवेदी गेस्ट हाऊस नारायनपुर मौहल्ला दूधियाखेडा, श्याम उपाध्याय पुत्र सुधीर उपाध्याय निवासी गोविन्द नगर,अनमोल तिवारी पुत्र मुकेश तिवारी निवासी ग्राम फतेहपुर, रौनक पाण्डेय उर्फ कृष्ण मुरारी पुत्र अभिषेक पाण्डेय निवासी गोविन्द नगर बताया ।
यह भी देखें : एसपी ने पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया झंडा
जिनके पास से जामातलाशी में लूट की घटना से संबंधित कुल रु0 3000/-( सभी से 500-500 रु0) व एक एंड्राइड मोबाइल बरामद कर बरामदगी के आधार पर मुकदमा धारा 395/412 आईपीसी की बढोत्तरी कर अभियुक्तगणों को जेल भेज दिया । एसपी ने बताया कि अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम सभी जिनमें शिवम राजपूत पुत्र राजू राजपूत निवासी कांशीराम कालोनी कखावतू जो आज मौके से फरार हो गया है, के साथ बीते 12 अगस्त को रात्रि 8 बजे शहबदिया बम्बा पुल भरसेन रोड पर एक व्यक्ति जिसकी मोटर साइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया था, हम लोगो ने उसके साथ मारपीट करके 13 हजार रुपये तथा एक एड्राएड मोबाइल छीनकर भाग गये थे।
यह भी देखें : दो पुलिस अधिकारियों समेत पुलिसकर्मी पदको से सम्मानित
आज जो हमारे पास एड्राएड मोबाइल व 3000 रु0 बरामद हुये हैं वो उसी व्यक्ति से लूटे हुये है तथा शेष पैसे शिवम राजपूत के पास है। बरामद बिना नम्बर मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी तो सभी ने बताया कि हमनें तीन दिन पहले खोजाफूल NH-2 पर एक व्यक्ति जो मोटर साइकिल खडी कर के पेशाब कर रहा था,उसकी मोटर साइकिल हम लोगो चोरी कर के भाग निकले थे। जिसके संबंध में थाना सिकंदरा जनपद कानपुर देहात में अभिय़ोग पंजीकृत है। *गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली औरैया प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा व एसओजी टीम प्रभारी उ0नि0 प्रवीन कुमार है।