- प्रदेश में हासिल किया छठा स्थान
- 28,129 के सापेक्ष्य 24,846 लाभार्थियों को मिला योजना का लाभ
औरैया। कोरोना के मुश्किल दौर में भी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं के लिए बेहद हितकर साबित हो रही है। योजना के तहत औरैया जिले में तीन वर्षों के दौरान करीब 24,846 महिलाएं लाभान्वित हुईं हैं। योजना का लाभ देने में जहाँ एक ओर प्रदेश में जनपद औरैया को छठा स्थान हासिल हुआ है वहीँ कानपुर मंडल में जनपद अव्वल है । मण्डल में कन्नौज को दूसरा, इटावा को तीसरा, फर्रुखाबाद को चौथा, कानपुर देहात को पाँचवाँ और कानपुर नगर को छठा स्थान प्राप्त हुआ है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अर्चना श्रीवास्तव ने बताया औरैया में प्रधानमंत्री मातृ वंदना का लाभ सरलता से अधिक से अधिक गर्भवती को दिलाते हुए अक्टूबर 2020 तक कुल लक्ष्य 28,129 के सापेक्ष्य 24,846 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया, जो कि लक्ष्य का 88.3 प्रतिशत है। उन्होंने बताया – गर्भवती को कोई भी परेशानी न हो, इसके लिये समय-समय पर आशा व ए0एन0एम0 के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
यह भी देखें :शराब के नशे में युवक ने चलाई गोली, मां की मौत, आरोपी गिरफ्तार
कानपुर मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आरके सिंह के मुताबिक कोरोना संक्रमण के दौर में भी पात्र महिलाओं को निरंतर योजना का लाभ देकर सही मौके पर आर्थिक मदद दी जा रही है। उम्मीद है इस राशि से मां और बच्चे के अच्छे पोषण और स्वास्थ्य देखभाल में सहयोग मिल रहा है।
मातृ वंदना योजना के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया संक्रमण के चलते लाभार्थी योजना के फार्म अपने क्षेत्र की आशा, एएनएम से संपर्क करके भर सकते हैं। इसके अलावा प्रवासी पात्र महिलाएं भी आशा से संपर्क कर इस योजना का लाभ ले सकती हैं। पहली बार गर्भवती होने वाली महिला व प्रसव बाद जच्चा-बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार ने जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की थी।
यह भी देखें :इटावा में नारी सुरक्षा केलिए डा. कैलाश को मिला सम्मान
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को पोषण के लिए 5000 रुपए का लाभ तीन किश्तों में दिया जाता है। पंजीकरण कराने के साथ गर्भवती को पहली किश्त के रूप में 1000 रुपए दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपए और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त में 2000 रुपए दिए जाते हैं।