Home » औरैया में बढ़ा संक्रमण, 23 और पॉजिटिव मिले

औरैया में बढ़ा संक्रमण, 23 और पॉजिटिव मिले

by
  • दिबियापुर गेल गांव में मिले आधा दर्जन नए संक्रमित
  • कुल संक्रमित मिले मरीजों की तादाद बढ़कर हुई 3200

औरैया: यूपी के औरैया जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में लेता नजर आ रहा है। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में 23 और नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से आधा दर्जन मरीज अकेले गेल गांव दिबियापुर में मिले हैं।इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 3200 हो गई है जबकि करीब 2950 मरीज कोरोना से अब तक जंग जीत चुके हैं।

मंगलवार को 23 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि नए मिले मरीजों में से 21 को होम आइसोलेशन में भेजा गया है, जबकि दो को लेवल टू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कानपुर की एक मरीज की रिपोर्ट जिले में पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अयाना के खेड़ा, एरवाकटरा ,रठगांव, बिधूना ,उमरैन, पटियायत मानी कोठी, जागीरपुर अछल्दा, हैदरपुर व अजीतमल में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। औरैया शहर के मोहल्ला तिलक नगर, विधि चंद, रुहाई मोहाल व दिबियापुर में ककराही पुलिया पर नए मरीज मिले हैं।

औरैया के खानपुर में दो नए मरीज मिले हैं।सीएमओ ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं ।उन्होंने लोगों से अपील की कि अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ से बचें। फेस मास्क, हैंड सैनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News