Home » औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई की ट्रेन से कटकर मौत

औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई की ट्रेन से कटकर मौत

by
औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई की ट्रेन से कटकर  मौत
औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई की ट्रेन से कटकर मौत

दिबियापुर। गुरुवार की सुबह फफूंद रेलवे स्टेशन से पांच किमी दूर बिझाई गांव के सामने क्रासिंग समीप जिला पंचायत अध्यक्ष के छोटे भाई का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल के समीप बाइक खड़ी मिली। आसपास के खेतों पर गेहूं की कटाई करने के बाद घर लौट रहे कुछ लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने सूचना पुलिस। प्रथम दृष्टता में आत्महत्या किए जाने की आशंका जताते हुए जांच की जा रही है।

यह भी देखें : इंटर की छात्रा को तेज रफ्तार टैंकर ने मारी टक्कर

सहार चौकी क्षेत्र के गांव मढ़ौकमीत निवासी 26 वर्षीय विमल कुमार दोहरे पुत्र श्रीकृष्ण बुधवार की शाम बिना कुछ बताए घर से निकल आया था। जिसे तलाशने का कार्य स्वजन कर रहे थे। नाते-रिश्तेदारों में भी ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन, कुछ पता नहीं लग सका। पूरी रात यह तलाश जारी रही। गुरुवार की सुबह दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन से पश्चिमी छोर तकरीबन पांच किमी दूर बिझाई गांव के सामने ट्रैक पर उसका शव मिलने की सूचना पर स्वजन फफक पड़े।

यह भी देखें : अछल्दा नगर पंचायत की सीमा का होगा विस्तार

भाई की मौत की जानकारी पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे पहुंचे। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि ट्रैक के एक छोर पर बाइक खड़ी मिली है। कमल ने बताया कि चार भाइयों में विमल तीसरे नंबर पर था। उसकी शादी नहीं हुई थी। दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत के पीछे का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

मृतक की प्रोफाइल फोटो

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News