Tejas khabar

औरैया जनपद को मिल सकती है पुलिस लाइन ,4 नवीन थाने व चौकियां

औरैया जनपद को मिल सकती है पुलिस लाइन ,4 नवीन थाने व चौकियां

औरैया जनपद को मिल सकती है पुलिस लाइन ,4 नवीन थाने व चौकियां

औरैया। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि जिले की चौकी कुदरकोट,चौकी सहार को थाना बनाने के लिये प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है एवं चौकी हरचन्द्रपुर को थाना बनाने के लिये प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है व ककोर को नया थाना बनाने के लिये प्रस्ताव प्रेषित करने की कार्यवाही प्रचलित है । एसपी ने बताया कि बुन्देलखण्ड एक्प्रेसवे पर चौकी नौरी, चौकी तुर्कपुर, चौकी मिहौली 3 नई चौकियां बनाने का प्रस्ताव भी पुलिस मुख्यालय लखनऊ को भेजा जा चुका है । नई पुलिस चौकियां बनाने हेतु पुलिस/प्रशासन के माध्यम से भूमि आंवटित की जायेगी । वहीं उन्होंने बताया कि उप्र सरकार के मुख्यमन्त्री के निर्देशन व शासन की मंशा के अनुरुप प्रदेश की कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व सुदढ़ करने हेतु जनपद औरैया के अस्तित्व में आने के करीब 25 वर्षों बाद शासन द्वारा नई पुलिस लाइन औरैया का चयन कर क्रय किया जा चुका है जिसका शेरपुर सरैया में 16.188 हेक्टेयर भूमि में पुलिस लाइन निर्माण हेतु PWD को निर्माण इकाई नामित किया जा चुका है ।

यह भी देखें: दिबियापुर में जुटे व्यापारी नेता, किसी भी तरह के उत्पीड़न के खिलाफ भरी हुंकार

Exit mobile version