आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज मामलों के निस्तारण में औरैया जिले को मिला यूपी में छठवां स्थान

औरैया

आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज मामलों के निस्तारण में औरैया जिले को मिला यूपी में छठवां स्थान

By

October 08, 2022

औरैया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शिकायतों के निस्तारण व अपराध पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत एवं जनता की सुविधा के लिए चलाये जा रहे आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल द्वारा समय-समय पर आईजीआरएस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाते रहें थें

यह भी देखें: आइएएस के पद पर प्रमोट हुई रेखा चौहान को दी गई विदाई, लखनऊ में संभालेंगी बड़ी जिम्मेदारी

तथा शिकायतों की समीक्षा की करते रहें। जिस क्रम में जनपद औरैया में माह सितम्बर में आईजीआऱएस पोर्टल पर कुल 2295 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जनपदीय पुलिस द्वारा 2007 शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया जिसके फलस्वरूप जनपद औरैया पुलिस कानपुर मण्डल में प्रथम स्थान व राज्य में 6 वां स्थान प्राप्त किया है। अधिकारीगणों द्वारा आईजीआरएस टीम में तैनात प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल हरेन्द्र प्रताप सिंह एवं महिला कांस्टेबल रवीना द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।