- सहार व कुदरकोट रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का विस्तार कर बनाए गए थाने
औरैया। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरुप प्रदेश की कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी ,सुदढ़ व अपराध व भय मुक्त बनाने के तहत जनपद औरैया के थाना बिधूना के अन्तर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कुदरकोट व थाना बेला के अन्तर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी सहार को उच्चीकृत कर 2 नवीन थाने बनाए गए हैं। जिससे जनपद औरैया मे शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने व महिलाओं, जनसामान्य को और अधिक सुरिक्षत वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से थाना कुदरकोट व थाना सहार की स्थापना सहर्ष की गई ।
यह भी देखें : भारतीय नवजागरण ,स्वतंत्रता एवं विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक आंदोलनों में हिंदी भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका
थाना सहार बनने पर करीब 32 गांवो में रहने वाली लगभग 80 हज़ार आबादी प्रभावित होगी और थाना कुदरकोट बनने पर करीब 40 गांवो मे रहने वाली लगभग 94 हजार आबादी प्रभावित होगी। शासन के इस कार्य से जनपद औरैया की जनता द्वारा प्रशंसा की गई। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने दी।